सार
Jaipur : Social Orientation Programme के तहत बच्चो की जरुरत के लिए 6 कालीन, ड्राइंग वर्क बुक, कलर्स, पेन, पेंसिल मशीनरी एवं अन्य स्टेशनरी का सामान सहयोग स्वरुप “दिशा फाउंडेशन जयपुर” को AIBEA द्वारा दिया गया

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 17 दिसम्बर | “समाज के जरुरतमंद तब के लिए भी हमारी कुछ जिम्मेदारी बनती हैं”, इस दर्शन से ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) एवं राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन (RPBEU) की केनरा बैंक एम्प्लाइज यूनियन द्वारा स्पेशल, दिव्यांग, ऑटिज़्म व शारीरिक रुप से जन्स से ही असक्षम ईश्वरीय रुप बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक विकास के रिसोर्स केंद्र दिशा फाउंडेशन जयपुर में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम (Social Orientation Programme) के तहत बच्चो की जरुरत के लिए 6 कालीन, ड्राइंग वर्क बुक कलर्स, पेन, पेंसिल मशीनरी एवं अन्य स्टेशनरी का सामान महासचिव एच वेंकटचलम द्वारा सहयोग स्वरुप फाउंडेशन को दिया गया ।

इस दौरान राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के चेयरमैन आरजी शर्मा, महासचिव महेश मिश्रा, उप महासचिव सूरजभान सिंह आमेरा, रविदीप चतुर्वेदी, एमएस भटेजा, सचिव महेश शर्मा, रवी कटारा, रामबाबू गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, बनवारी लाल, लक्ष्मण सिंह सहित विभिन्न बैंक अधिकारी मौजूद रहें । गौरतलब हैं कि AIBEA द्वारा देश के किसी भी प्रांत में भूकंप, बाढ़, महामारी प्राकृतिक आपदा आने पर करोड़ो रुपए नकद एवं सामग्री रुप का आर्थिक सहयोग पीड़ितो एवं सरकार को किया गया हैं । AIBEA ट्रेड यूनियन 1946 से सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था परिवर्तन का एक प्रतिबद्ध आंदोलन है


