सार
Rajasthan : 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह (7 दिवसीय) में सहकारिता विभाग की प्रत्येक सहकारी संस्थाओं पर अलग-अलग विषयों को लेकर आयोजित होंगे राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम, कल उदयपुर में आयोजित होगा ‘सहकार सप्ताह’ का राज्य स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम

विस्तार
राजस्थान । डिजिटल डेस्क | 13 नवंबर | सम्पूर्ण देश में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक ‘सहकार सप्ताह’ का आयोजन सन 1953 से प्रतिवर्ष किया जाता है, इस क्रम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 (IYC 2025) में ’72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह’ का आयोजन होने जा रहा है । इसका राज्य स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) एवं केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर स्थित भण्डारी दर्शक मण्डप, गॉधी ग्राउण्ड में सहकारिता एवं उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा । इस वर्ष सहकार सप्ताह का मूल ध्येय वाक्य “Cooperatives as Vehicles for Atmanirbhar Bharat“ रखा गया है तथा उद्घाटन कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढाने के लिए डिजिटलीकरण को बढावा देना’ रहेगा। वही कार्यक्रम में उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक कार्यक्षेत्र में ई-पैक्स एवं ई-मित्र के रूप मे कार्य करने वाले व्यवस्थापको को सम्मानित किया जाएगा तथा 4 समितियों को माईक्रो एटीएम का वितरण किया जाएगा।
7 दिवसीय सहकार सप्ताह के कार्यक्रम
72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के आयोजन को लेकर सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) श्रीमती मंजू राजपाल द्वारा कार्यक्रमों दिवसों का निर्धारण किया गया हैं । जिसमें 14 नवंबर को ‘परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के विषय पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजस्थान राज्य सहकारी बैंक द्वारा तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम संबंधित सीसीबी द्वारा आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है । वही इस ही कार्यक्रम को लेकर राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक संजय पाठक की ओर से एक आमंत्रण पत्र भी जारी किया गया है ।
15 एवं 16 नवंबर को यह कार्यक्रम
सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 15 नवंबर को त्रिभुवन सहकार विश्वविद्यालय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, सहकारी शिक्षा में परिवर्तन विषय पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम राइसेम जयपुर के स्तर पर तथा जिला सहकारी संघों के द्वारा जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 16 नवंबर को सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास को सुदृढ़ बनाने के विषय पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजस्थान सहकारी भूमि विकास बैंक तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम संबंधित भूमि विकास बैंकों द्वारा आयोजित किया जाएगा।
17 एवं 18 नवंबर को कार्यक्रम का यह विषय
72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के चतृर्थ दिन यानि 17 नवंबर को राष्ट्रीय सहकारी नीति पारिस्थितिकी तंत्र, भारत की सहकारी समितियों का संरचित रोडमैप के विषय पर इफको एवं राजस्थान राज्य सहकारी संघ जयपुर के स्तर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं कार्यालय उप रजिस्ट्रार एवं सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के स्तर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा सहकारी उद्यमिता के माध्यम से युवाओं, महिलाओं और कमजोर क्षेत्रों (हस्तशिल्प, हथकरघा, श्रम, मत्स्य पालन आदि) का सशक्तिकरण के विषय पर आरसीडीएफ के स्तर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा सम्बन्धित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के स्तर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को भी सम्मिलित किया जाएगा।
अंतिम दिनों में यह कार्यक्रम इन संस्थाओं के स्तर पर
19 नवंबर को पर्यटन, स्वास्थ्य, हरित ऊर्जा, प्लेटफॉर्म सहकारी समितियों, रसोई सहकारी समितियों और अन्य कल्पनीय क्षेत्रों जैसे उभरते क्षेत्रों में सहकारी समितियों का विस्तार विशय पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजफैड द्वारा आयोजित किया जाएगा तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्बन्धित क्रय-विक्रय सहकारी समितियों द्वारा आयोजित किया जाएगा। वही अंतिम दिन यानि 20 नवंबर को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए नवोन्मेषी सहकारी व्यवसाय मॉडल विषय पर कॉनफैड जयपुर के स्तर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्बन्धित जिला उपभोक्ता भण्डारों द्वारा आयोजित किया जाएगा।


