राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन की प्रदेश स्तरीय मीटिंग संपन्न

सार 

Jaipur : प्रदेश स्तरीय बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर के विषय पर गंभीरता से हुआ विचार-विमर्श, साथ ही सहकार नेता ने कैडर व्यवस्था में पैक्स सैलरी फंड में अपेक्स बैंक और सीसीबी के कंट्रीब्यूट करने की एक मैकेनिज्म निर्धारित करने की जताई जरूरत

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 4 अक्टूबर | जयपुर स्थित तारक भवन में राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन जयपुर (RMCSEU) की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की मीटिंग का आयोजन यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर के विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श भी हुआ । जिसके पश्चात हनुमानसिंह राजावत को सर्वसम्मति से संगठन हित में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया हैं । साथ ही, इस मीटिंग में ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाईज यूनियन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने भी भाग लेकर राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन जयपुर (RMCSEU) को खुला समर्थन देने का आश्वासन दिया । वही बैठक में यूनियन के प्रदेश संयोजक एवं प्रवक्ता हेमन्त कुमार व्यास ने सहकार नेता से बैंकर्स यूनियन से समर्थन दिलवाने का भी आग्रह किया। इस दौरान महासचिव महिपाल सिंह दवेला, महामंत्री देवेंद्र कुमार सैदावत, उपाध्यक्ष रामसिंह, दुर्गा सिंह, पवन कुमार पुनिया, गिरधारी लाल, मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष बलदेवाराम गेट सहित यूनियन 30 जिला अध्यक्ष उपस्थित रहें ।

करोड़ों का आयकर चुका रहे सहकारी बैंक – आमेरा

RMCSEU की प्रदेश स्तरीय बैठक के दौरान सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने प्रेस वार्ता कर, कहा कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी बैंक एक तरफ तो करोड़ो का आयकर चुका रहें हैं और दूसरी ओर पैक्स के कर्मचारियों को मासिक वेतन तक नहीं मिल पा रहा हैं । उन्होने कहा कि जब राज्य के किसानों की सबसे बड़ी अल्पकालीन फसली ऋण योजना को अपेक्स बैंक, सीसीबी और पैक्स मिलकर संपन्न करते हैं, तो उसी के आधार पर अपेक्स बैंक और सीसीबी को पैक्स के वेतन भुगतान की व्यवस्था के लिए कैडर व्यवस्था में पैक्स सैलरी फंड में कंट्रीब्यूट करने की एक मैकेनिज्म निर्धारित किया जाना चाहिए । जिससे करोड़ो आयकर की जगह पैक्स कर्मचारियों को समयबद्ध वेतन मिल सकें ।

error: Content is protected !!