राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय डिजिटल मीटिंग संपन्न

रामभगत शर्मा प्रदेश मंत्री

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 31 दिसम्बर | राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (भामस) की प्रदेश स्तरीय डिजिटल मीटिंग गूगल मीट के माध्यम से कल संपन्न हुई । जिसमें 25 जिलों से पैक्स कर्मियों ने शामिल होकर अपनी मांगों से यूनियन को अवगत कराया, साथ ही जयपुर में जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में बैठक आयोजन, के अलावा सहकारिता मंत्री एवं सहकारिता विभाग पंजीयक से पैक्स कर्मियों की लंबित मांगो से अवगत कराने के बावजूद मांगों का निस्तारण नहीं होता हैं, तो प्रदेश स्तर के नेतृत्व में सहकार भवन जयपुर का घेराव करने का निर्णय लिया गया । इस मीटिंग में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप जंगम, महामंत्री टिकेन्द्र कटारा, उपाध्यक्ष पूंजराजसिंह सोढ़ा ने कर्मचारियों की वर्तमान स्थिती पर प्रकाश डाला, वही श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष पवन कुमार मंडा, फलौदी जिला अध्यक्ष नारायणसिंह, सीकर जिला बनवारीलाल सेवदा, जोधपुर जिला अध्यक्ष हुकमसिंह, झालावाड़ जिला अध्यक्ष कृष्णपालसिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी के सुझाव का समर्थन किया । अंत में प्रदेश मंत्री रामभगत शर्मा ने समस्त पैक्स कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

error: Content is protected !!