
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 22 जुलाई | राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (Apex Bank) ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में फसली ऋण वितरण में उपयुक्त होने वाले पोर्टल एफआईजी (FIG) के कार्य में एसएसओ (SSO) लॉगिन की सुविधा बंद कर दी हैं, हालांकि एफआईजी (FIG) पर सीधे लॉगिन की सुविधा यथावत है, जिसमें बायोमेट्रिक प्रमाणन सुविधा भी हैं, इस संबंध में अपेक्स बैंक प्रबंध निदेशक धनसिंह देवल ने समस्त सीसीबी प्रबंध निदेशक को आदेश जारी कर, बताया कि यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑडिट टीम द्वारा उठाए गए ऑडिट आपत्तियों की अनुपालना में ऑडिटर द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि राजएसएसओ (RAJ – SSO) आधार सेवाओं का उपयोग अपने स्वंय के उपयोग के लिए किया जा सकता हैं, न कि किसी तीसरे पक्ष के ऐप या विभाग के लिए, इसलिए ऐसी सभी सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गई हैं, जिससे एसएसओ लॉगिन में बायोमेट्रिक व ओटीपी की सुविधा बंद हो गई है, साथ ही, केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा इस संबंध में उठाई गई आपत्तियों के चलते एफआईजी कार्य में एसएसओ लॉगिन की सुविधा बंद करवा दी गई है, हालांकी एफआईजी पर सीधे लॉगिन की सुविधा यथावत है, जिसमें बायोमेट्रिक प्रमाणन सुविधा भी है।
विशिष्ट पैक्स के लिए एसएसओ लॉगिन की अनुशंषा
जारी आदेशानुसार, यदि किसी बैंक को किसी विशिष्ट पैक्स के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणन से कोई समस्या हो तो उसका जोखिम विश्लेषण किया जाकर संबंधित पैक्स के लिए बिना बायोमेट्रिक ओटीपी के एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन करवाने, की अनुशंषा सीसीबी प्रबंध निदेशक स्तर से प्रेषित की जा सकती है।