सहकार गैलेरी होगी विकसित, सहकारिता की ऐतिहासिक घटनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में मिलेगी जानकारी

File Photo

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 28 दिसम्बर | प्रदेश में सहकारिता के विकास एवं प्रगति से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण तथ्यों, ऐतिहासिक घटनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में सहकार गैलेरी विकसित की जाएगी । इसके लिए रजिस्ट्रार सहकारी समितियों के अतिरिक्त रजिस्ट्रार(मा.स.वि) भोमाराम ने दी राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक जयपुर, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक जयपुर, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ जयपुर, निदेशक राइसेम, समस्त खण्डीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितिया के साथ-साथ समस्त सीसीबी, पीएलडीबी प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा हैं, जिसके मुताबिक इस सहकार गैलेरी में लगाए जाने के लिए सहकारिता क्षेत्र की महत्वपूर्ण घटनाओं एवं फोटो का संकलन किया जाएगा । जिसमें संबंधित कार्यालय एवं अन्य संस्थाओं सहित सहकारिता क्षेत्र के पुराने एवं अनुभवी सहकार बन्धुओं से सम्पर्क कर ऐतिहासिक घटनाओं का विवरण एवं फोटोग्राफ्स संकलित कर 7 दिवस में मेल आई डी JRHRDHO.COOP@ RAJASTHAN.GOV.IN के माध्यम से मांगे है।

error: Content is protected !!