RMCSEU ने बीकानेर यूनिट में जिला अध्यक्ष पद पर राकेश सारण को किया मनोनित

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 8 जनवरी | प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs & Lamps) में कार्यरत कर्मचारियों का प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) जयपुर ने बीकानेर यूनिट में जिला अध्यक्ष पद पर राकेश सारण को मनोनीत किया हैं । साथ ही यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन यूनिट बीकानेर की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन करने के लिए जिला अध्यक्ष राकेश सारण को अधिकृत किया है। गौरतलब हैं कि बीकानेर जिले की श्री डूंगरगढ़ तहसील अंतर्गत बापेउ ग्राम सेवा सहकारी समिति में राकेश सारण मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक पद पर कार्यरत है।

error: Content is protected !!