राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन की पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न

गत दिनों आयोजित बैठक का File Photo


जयपुर । डिजिटल डेस्क | 23 अगस्त | राज्य में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत कार्मिकों का प्रदेश स्तर पर नेतृत्व करने के लिए एक नए संगठन राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन जयपुर (RAJASTHAN MULTIPURPOSE COOPERATIVE SOCIETY EMPLOYEES UNION JAIPUR) के नाम से पंजीकरण करवाया गया है। जिसे श्रम विभाग राजस्थान (Labor Department Rajasthan) की ओर से ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 के तहत पंजीकरण संख्या TU/2024/14/132550 प्राप्त हुई है। राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन जयपुर (RMCSEU) के नाम से हनुमानसिंह राजावत की ओर से आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं। गौरतलब हैं कि गत 11 अगस्त को जयपुर में पैक्स कर्मचारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया, इस दौरान उपस्थित नेतृत्वकर्ताओं ने एक राय लेकर ग्राम सेवा सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारियों के हित में नया संगठन बनाने का निर्णय लिया था ।

error: Content is protected !!