सार
Pali : बुधवाड़ा, डेंडा, जैतपुरा, रामासिया, भांवरी, खिंदारा, आकदड़ा, पोयणा तथा खटुकड़ा गांव में नई राशन की दुकान स्वीकृत, इन नवसृजित दुकानों पर पात्र लोगों को रियायती दर पर राशन होगा उपलब्ध

विस्तार
जयपुर, 12 नवंबर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री श्री जोराराम कुमावत के सफल प्रयासों की बदौलत विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लगातार अनेक सौगातें मिल रही हैं। इसी कड़ी में मंत्री श्री कुमावत ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्रों के नौ गांवों में राशन की दुकानें मंजूर करवाई हैं।
आगामी दिनों में इन नवसृजित दुकानों पर पात्र लोगों को रियायती दर पर राशन उपलब्ध होगा। श्री कुमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत सोनाई मांझी के गांव बुधवाड़ा, ग्राम पंचायत मुख्यालय डेंडा, ग्राम पंचायत डिंगाई के गांव जैतपुरा, ग्राम पंचायत हेमावास के रामासिया, ग्राम पंचायत मुख्यालय भांवरी, ग्राम पंचायत सिंदरू के गांव खिंदारा, ग्राम पंचायत देवतरा के गांव आकदड़ा, ग्राम पंचायत बामनेरा के गांव पोयणा तथा ग्राम पंचायत नादान भाटान के गांव खटुकड़ा में नई राशन की दुकान स्वीकृत हुई है।
उन्होंने बताया कि रसद विभाग द्वारा इन दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदन पत्रों की विस्तृत जांच के बाद विभाग ने इनकी स्वीकृति जारी की है। जल्द ही इन नवसृजित राशन की दुकानों पर लाभार्थी राशनकार्ड धारकों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली खाद्य सामग्री मुहैया होगी। फिलहाल इन गावों में अभी तक कोई राशन की दुकान नहीं थी। ग्रामीणों की इस परेशानी को देखते हुए मंत्री श्री कुमावत की अनुशंसा से दुकान का आवंटन होने पर गांव में ही राशन वितरण की सुविधा प्रारंभ हो सकेगी।


