राजफैड प्रबंध निदेशक ने झंडा फहराया

जयपुर, 26 जनवरी। प्रबंध निदेशक ,राजफैड श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने शुक्रवार  को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः8:30 बजे राजफैड परिसर में झंडा फहराया । इस अवसर पर राजफैड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया।

error: Content is protected !!