राजस्थान राज्य सहकारी बैंक की 69वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न, वित्तीय वर्ष में 78.22 करोड़ का रहा शुद्ध लाभ

सार 

Jaipur : राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) की आमसभा संपन्न, वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक को हुआ 78.22 करोड़ का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ, साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक के सभी मापदडों यथा सीआरएआर, सीआरआर, एसएलआर हो रही पूर्ण पालना

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 29 सितम्बर | राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) की 69वीं वार्षिक आमसभा (AGM) आज बैंक प्रशासक एवं सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल की अध्यक्षता में हाईब्रिड़ मोड पर संपन्न हुई । जिसमें प्रशासक ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक को 78.22 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ (Net Profit) हुआ है। साथ ही, शीर्ष सहकारी बैंक (Apex Bank) द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सभी मापदडों यथा सीआरएआर (CRAR), सीआरआर (CRR), एसएलआर (SLR) की पूर्ण पालना की जा रही है।

बैंक प्रशासक ने बताया कि वर्ष 2024-25 में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा 31.14 लाख किसानों को 23494.26 करोड़ रूपये का अल्पकालीन फसली ऋण (ST Loan) वितरित किया हैं। साथ ही, राज्य के 29 हजार से अधिक गोपालकों को 234.22 करोड़ का गोपाल क्रेडिट कार्ड (GCC) योजनान्तर्गत ऋण वितरण किया गया है। उन्होने सदस्यों से मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री के निर्देशों अनुरूप व्यवसाय विविधिकरण करने एवं अधिकाधिक युवा व महिलाओं को सहकारिता से जोडने का आह्वान किया। इसके साथ ही, समितियों को सुदृढ करने, बैंक सेवाओं का आधुनिकीकरण करने तथा कार्य निष्पादन में पारदर्शिता लाने के तीन संकल्पों से सहकारिता को सुदृढ करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव ने ‘सहकार से समृद्धि’ योजनान्तर्गत सभी पहलों पर कार्य करने के लिए पैक्स को प्रोत्साहित किया। वही किसान उत्पादक संगठनों कों पैक्स की आर्थिक सक्षमता के साथ किसानों की आय एवं जीवन स्तर को बढाने के लिए सहायक बताते हुए राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के अन्तर्गत कार्य करने हेतु बल दिया।

15.64 करोड़ का लाभांश वितरण की स्वीकृति

आमसभा में प्रबंध निदेशक (MD) संजय पाठक द्वारा निर्धारित कार्य सूची अनुसार एजेंडा प्रस्तुत कर, उन पर विचार-विमर्श उपरान्त सर्वसम्मिति से अनुमोदन किया गया। साथ ही, वर्ष 2024-25 के शुद्ध लाभों में से 15.64 करोड़ का लाभांश वितरण की स्वीकृति सर्वसम्मिति से प्रदान की गई। इसके अलावा, वर्ष 2025-26 में लॉकर हब स्थापित करने, उत्कृष्ट कार्य करने वाली पैक्स को पुरस्कृत करने तथा जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । अंत में प्रबन्ध निदेशक बैंक द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यगण एवं वर्चयूली जुडे हुए सभी सदस्यगणों का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!