राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल वैष्णव भी बैठक में वार्ता के लिए आमंत्रित

सार 

Jaipur : राजस्थान में तीन बड़े संगठनों के साथ सबसे राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल वैष्णव को भी वार्ता के लिए किया गया आमंत्रित, आज सायं 5 बजे होगी अपेक्स बैंक में वार्ता

File Photo 

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | राजस्थान में पैक्स व्यवस्थापकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) कार्यालय ने आदेश जारी कर जयपुर के टोंक रोड़ स्थित राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) में यूनियन पदाधिकारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया हैं ।

नंदलाल वैष्णव

इसके लिए सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) कार्यालय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.स.वि.) ने आदेश जारी किया हैं । जिसके अनुसार, राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (RSKS) के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल वैष्णव को पैक्स व्यवस्थापकों की शिकायतों के समाधान हेतु सार्थक चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया हैं । हालांकि इससे पूर्व राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (भामस) के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप जंगम, राजस्थान सहकारी कर्मचारी विकास मंच (RCEDF) के प्रदेश अध्यक्ष मदन मैनारिया एवं राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) के प्रदेश अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत को आमंत्रित किया हुआ हैं । गौरतलब हैं कि नंदलाल वैष्णव के नेतृत्व काल में ही पैक्स कर्मचारियों को 7वे वेतनमान का लाभ, 9,18 एवं 27 साल की सुरक्षित सेवा काल का लाभ एवं दो बार स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितीकरण के अलावा कॉमन कैडर के लिए सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) कार्यालय से यू.ओ. नोट तक जारी हुआ था ।

error: Content is protected !!