
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 9 जनवरी | राजस्थान यूनिवर्सिटी के 79वे स्थापना दिवस पर यूनिवर्सिटी के नए पुराने अचीवर्स को सम्मानित किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों की उपलब्धियां से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई. राजस्थान विश्वविद्यालय के मानविकी पीठ में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग सचिव वी. श्रीनिवास और विशिष्ट अतिथि भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्त पूर्व राजदूत एवं भारतीय उच्चायुक्त डॉ. गौरी शंकर गुप्ता द्वारा इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट के रुप में सेलेक्ट होने पर जालोर के प्रीतमसिंह राव को सम्मानित किया गया, जो वर्तमान में अंडर ट्रेनिंग हैं ।


