सार
Rajasthan : वीसी के माध्यम से ‘सहकार सदस्यता अभियान’ की प्रगति की समीक्षा : प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि जिन पैक्स में व्यवस्थापकों के आन्दोलन के कारण पूर्व में शिविरों का आयोजन नहीं हो सका था, उनमें अब शिविरों का आयोजन किया जाए

विस्तार
जयपुर, 14 अक्टूबर। ‘सहकार सदस्यता अभियान’ में विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा पूरी क्षमता से किये गए समन्वित प्रयासों से बेहतर परिणाम सामने आए हैं। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने कहा कि अभियान की शेष अवधि में भी इसी भावना से प्रयास करते हुए अधिक उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के प्रयास किये जाएं।
श्रीमती राजपाल मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष से वीसी के माध्यम से ‘सहकार सदस्यता अभियान’ की प्रगति की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अभियान आयोजन के लिए कम समय मिलने तथा विषम परिस्थितियों के बावजूद विभाग ने निर्धारित लक्ष्यों की दिशा में बेहतर उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। अभियान के अंतर्गत अब तक लगभग 7,000 पैक्स में शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। विगत कुछ दिनों में सदस्य संख्या में अपेक्षित वृद्धि हुई है, जो हर्ष का विषय है।
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि जिन पैक्स में व्यवस्थापकों के आन्दोलन के कारण पूर्व में शिविरों का आयोजन नहीं हो सका था, उनमें अब शिविरों का आयोजन किया जाए। अभियान की अवधि के बाद भी इन पैक्स में शिविरों का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत नवीन पैक्स गठन एवं भूमि आवंटन के मामले में कमजोर क्षेत्रों को चिह्नित कर लिया गया है, जिनमें अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। भूमि आवंटन हेतु अभियान के बाद भी निरन्तर इस दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने जिला प्रभारियों को निरन्तर प्रभार वाले जिलों के अधिकारियों को सम्पर्क में रहकर गहनता से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.सं.वि.) श्री भोमा राम, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक श्री संजय पाठक, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) श्री संदीप खण्डेलवाल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (अंकेक्षण) श्री आर.एस. चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी नेहरू सहकार भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में उपस्थित रहे। जबकि, सभी अतिरिक्त रजिस्ट्रार (खण्ड), जिला उप रजिस्ट्रार एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
6.30 लाख से अधिक नये सदस्य बनाये
बैठक में बताया गया कि 13 अक्टूबर तक सहकारी समितियों के 6.30 लाख से अधिक नये सदस्य बनाये जा चुके हैं। पैक्सविहीन 1,580 ग्राम पंचायतों में सर्वे की कार्यवाही की जा चुकी है। इनमें से 1,120 पैक्स के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की जा चुकी है तथा विभाग को पैक्स गठन हेतु 1,100 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। गोदाम निर्माण हेतु 1,235 सहकारी समितियों में भूमि का चिह्नीकरण किया जा चुका है। जबकि, 1,140 समितियों द्वारा भूमि आवंटन के लिए आवेदन किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लम्बित आवेदनों में से 31 हजार 352 कृषकों की आधार सीडिंग तथा 22 हजार 670 कृषकों की ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण किया गया है। इसी प्रकार, 7.75 लाख से अधिक लोगों को प्रस्तावित नवीन सहकारी कानून के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी अभियान के अंतर्गत दी गई है।


