सहकारिता विभाग में आदेशो की प्रतीक्षा में चल रहे आठ अधिकारियों का पदस्थापन : Posting of eight officers awaiting orders in the Cooperative Department

File Photo

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 25 जनवरी | प्रदेश के सहकारिता विभाग में तबादला का दौर लगातार जारी हैं, सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड ने राजकाज पोर्टल के माध्यम से एक आदेश जारी कर, आठ सहकारिता सेवा अधिकारियों (Rcs) के पदस्थापन की सूची जारी की है। सहकारिता विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आदेशों की प्रतिक्षा में चले रहे 1 संयुक्त रजिस्ट्रार, 3 उप रजिस्ट्रार एवं 4 सहायक रजिस्ट्रार की पोस्टिंग की गई है।

जिसमें संयुक्त रजिस्ट्रार ज्योति गुप्ता को अतिरिक्त रजिस्ट्रार मॉनेटरिंग प्रधान कार्यालय जयपुर एवं राजेन्द्रसिंह द्वितीय को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जैसलमेर, अंजलि मीणा को S.O.A. सहकारी समितियां जयपुर शहर लगाया गया है। इसी प्रकार प्रकाश चंद्र मीणा को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी सीसीबी बूंदी, अनिता वर्मा को कॉनफैड जयपुर, फौजिया खान का सहायक रजिस्ट्रार (प्रोसेसिंग) प्रधान कार्यालय जयपुर तथा राजकुमार शर्मा का सहायक रजिस्ट्रार राइसेम जयपुर पद पर पदस्थापन किया गया  है।

वही संयुक्त मुख्य अंकेक्षक डेयरी प्रधान कार्यालय जयपुर में पदस्थ राधेश्याम साहु को रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर कार्यालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

अब जागा विभाग

छह साल बाद जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक में अधिशासी अधिकारी के रिक्त पद पर पदस्थापन किया गया है। सहकारिता विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार, इस पद पर राजस्थान सहकारिता सेवा उप रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी भवानीसिंह कविया का पदस्थापन हुआ है। गौरतलब हैं कि “मारवाड़ का मित्र” समाचार पत्र द्वारा जालोर सीसीबी में पिछले छह साल से अधिशासी अधिकारी के रिक्त पद पर पदस्थापन को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करने के बाद सहकारिता विभाग के जिम्मेदार जागे है।

error: Content is protected !!