पीएलडीबी संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की उठाई मांग

सार 

Bikaner : सहकारिता मंत्री के बीकानेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में प्राथमिक भूमि विकास बैंक संविदा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सुधांशु ताखर ने संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक को ज्ञापन देते हुए

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 27 जनवरी | सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक आज बीकानेर जिले के दौरे पर रहें, इस दौरान सर्किट हाउस में उनसे प्राथमिक भूमि विकास बैंक संविदा कर्मचारी संगठन बीकानेर ने मुलाकात कर बैंकिग सहायक संवर्ग में वर्षों से राईसेम कार्यरत संविदा कर्मियों को सीधी भर्ती या अन्य पद्धति से नियमित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा हैं । इस दौरान संगठन के अध्यक्ष सुधांशु ताखर के साथ प्रमेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र गोदारा, नरेंद्र सिंह, विकास सिंह और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे ।

ज्ञापन में बताया कि 36 पीएलडीबी में 4 से 20 वर्षो से बैकिंग सहायक एवं सहायक कर्मचारी पदों पर राईसेम व बाहरी एजेंसी से लगभग 70 प्रतिशत पद संविदा पर नियोजित है । एक ओर कई वर्षो से कार्यरत रहने से यह संविदा कार्मिक अभ्यस्त एवं प्रशिक्षित हो चुके है। तो दूसरी ओर राज्य के समस्त पीएलडीबी में बड़ी संख्या में सभी वर्ग के पद रिक्त चल रहे है। जिससे संविदा कार्मिकों को उनके अनुभव का लाभ देकर नियमित किए जाने की मांग उठाई है।

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए

साथ ही, ज्ञापन में बताया गया कि सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय द्वारा 30 नवबंर 2016 को जारी पत्रानुसार केवीएसएस में चयन कमेटी के जरिए संविदा कर्मचारियों का स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितीकरण किया गया । इसके अलावा स्पिनफैड योग्यताधारी कर्मचारियों को संशोधित आदेश के आधार पर सहकारी संस्थाओं में सम्मायोजित किया गया है । जिसकी तर्ज पर पीएलडीबी में स्क्रीनिंग माध्यम से कई वर्षो से बैंकिंग सहायक, सहायक कर्मचारी पदों पर कार्य कर रहे संविदा कार्मिकों को नियमित करने की मांग रखी है

error: Content is protected !!