पीलीबंगा में किसानों को 116 करोड़ 81 लाख रुपये के बीमा क्लेम का भुगतान- कृषि मंत्री

जयपुर, 19 जुलाई। कृषि मंत्री श्री लाल चन्द कटारिया ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र पीलीबंगा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2020 से वर्ष 2022 के लिए अब तक 116 करोड़ 81 लाख रुपये के बीमा क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि रबी 2022-23 में बीमा क्‍लेम गणना प्रक्रियाधीन है। कृषि मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में किसानों को फसल खराबे के लिए बीमा क्लेम के रूप में खरीफ 2020 में 28 करोड़ 69 लाख, रबी 2020-21 में 31 करोड़ 13 लाख, खरीफ 2021 में 28 करोड़ 52 लाख, रबी 2021-22 में 23 करोड़ 34 लाख तथा खरीफ 2022 में 5 करोड़ 11 लाख को लाभ दिया गया। श्री कटारिया ने कहा कि फसल खराबे के आकलन के समय बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ गिरदावर तथा पटवारी मौके पर होते हैं तथा यह आकलन ऑनलाइन किया जाता है। कृषि मंत्री ने बताया कि राजस्थान देश में पहला प्रदेश है, जहां 90 प्रतिशत आकलन ऑनलाइन किया जाता है। उन्होंने बताया कि फसल खराबे के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत का निस्तारण समिति के माध्यम से किया जाता है उसके बाद प्रकरण केन्द्र सरकार को भेजा जाता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस संबंध में कोई भी शिकायत मिलने पर निश्चित तौर पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रबी 2022-23 के उपज परिणामों की प्रविष्टि का काम राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर जारी है। कृषि मंत्री ने बताया कि बीमा कम्पनियों को राज्यांश का भुगतान भी जारी है। उन्होंने बताया कि बीमा कम्पनियों को प्रीमियम के रूप में 1 हजार 55 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। मात्र 210 करोड़ का राज्यांश प्रीमियम भुगतान बाकी है, जो अगले 15 दिनों में कर दिया जाएगा। इससे पहले कृषि मंत्री ने विधायक श्री धर्मेन्द्र कुमार के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में विधान सभा क्षेत्र पीलीबंगा का विगत तीन वर्षों  का  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बीमा विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि खरीफ 2020 में 51 हजार 220 बीमा पॉलिसियां सृजित की गईं, जिनमें से 23 हजार 65 में लाभ दिया गया। इसी प्रकार रबी 2020-21में 9 हजार 600 पॉलिसियों में लाभ दिया गया। खरीफ 2021 में 2 लाख 20 हजार 298 पॉलिसियों, रबी 2021-22 में 82 हजार 616 पॉलिसियों तथा खरीफ 2022 में 72 हजार 28 पॉलिसियों को लाभ दिया गया । उन्होंने बताया कि रबी 2022-23 में बीमा क्‍लेम गणना प्रक्रियाधीन है। रबी 2022-23 में कुल 3 लाख 37 हजार 203 पॉलिसियां सृजित की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अधिसूचित बीमा इकाई में अधिसूचित फसल में योजना प्रावधानों के अन्‍तर्गत दर्ज की गई उपज क्षति के अनुरूप बीमा क्‍लेम बीमा कम्‍पनी द्वारा जारी किये गये  हैं।

error: Content is protected !!