Pacs Manager : व्यवस्थापक भर्ती को लेकर पंजीयक कार्यालय ने मांगी सूचना

सार

Rajasthan : प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कैडर एवं स्क्रीनिंग से चयनित व्यवस्थापक वाली सोसायटी को छोड़कर संविदा एवं अतिरिक्त चार्ज समिति प्रस्ताव से नियुक्त व्यवस्थापक वाली सोसायटी की सूचना सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय की ओर से निर्धारित प्रपत्र में मांगी गई

File Photo

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 10 जनवरी | प्रदेश में वित्तीय रुप से सक्षम ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवस्थापक पद पर भर्ती की कवायद हो सकती हैं। इसको लेकर सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय की अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) शोभिता शर्मा ने सीसीबी प्रबंध निदेशकों की 3 जनवरी को संपन्न बैठक के क्रम में निर्देशानुसार एक आदेश जारी कर निर्धारित प्रपत्र में सूचना मांगी है। जिसमें जिन पैक्स में कैडर से नियुक्त एवं स्क्रीनिंग से चयनित व्यवस्थापक द्वारा संचालन किया जा रहा हैं, उनको छोड़कर जिन पैक्स में समिति प्रस्ताव, संविदा एवं अतिरिक्त चार्ज से व्यवस्थापक नियुक्त हैं, उसकी सूचना के साथ, पैक्स व्यवस्थापक सेवा नियमों में अंकित प्रारम्भिक वेतन भत्तों का वित्तीय भार वहन करने में सक्षम पैक्स की सूचना मांगी गई है। वही निर्धारित प्रपत्र में समिति एवं शाखा का नाम सहित वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में कुल व्यवसाय एवं वार्षिक लाभ-हानि की सूचना चाही गई है। इसके अलावा अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) ने राजस्थान राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक को प्रतिलिपी भेजकर उनके स्तर से भी सूचना मंगवाकर 7 दिवस में इकजाई सूचना भिजवाने का भी कहा है। 

File Photo

गौरतलब हैं कि प्रदेश की 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों से संबंधित 7029 में से 1804 में 31 मार्च 2023 तक 685 करोड़ 74 लाख 57 हजार रुपए की राशि का असंतुलन बताया गया है। यह आंकड़ा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक से प्राप्त एवं प्रमाणिक है। जिसके अनुसार 31 मार्च 2023 को राज्य की 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों से संबंधित 7029 में से 1804 पैक्स में बकाया ऋण 3,51,958.68 लाख (मूल) तथा 11,235.40 लाख (ब्याज) बकाया है। इस प्रकार कुल बकाया 3,63,194.08 लाख रहा है जबकि समिति सदस्यों का बकाया ऋण 2,72,517.41 लाख (मूल), 22,102.10 लाख (ब्याज) इस प्रकार कुल बकाया 2,89,765.35 लाख रहा हैं। हालांकि वर्ष 2022 में 1876 पैक्स, वर्ष 2021 में 1539 पैक्स, वर्ष 2020 में 1723 पैक्स, वर्ष 2019 में 876 पैक्स ही अंसतुलन में थी ।

error: Content is protected !!