11 अगस्त को होगी पैक्स-लैम्पस कर्मचारियों की बैठक

File Photo

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 10 अगस्त | प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत कार्मिकों के संगठन की पूर्व निर्धारित बैठक एजेंडे के अनुसार जयपुर स्थित होटल रूबी में 11 बजे आयोजित होगी, पैक्स-लैम्पस कर्मचारियों की ओर से सोशल मीडिया में जारी सूचना के मुताबिक, राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर की प्रदेश स्तरीय बैठक में समस्त प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। वही, जयपुर में आयोजित होने वाली मीटिंग को लेकर पैक्स-लैम्पस में कार्यरत कार्मिकों से वार्ता की तो, उनका कहना था कि जब पूर्व समय में पैक्स कर्मचारी नंदलाल वैष्णव के नेतृत्व संगठन द्वारा कार्य किया जा रहा था, तो लंबित मांगो को लेकर सरकार हमारी सुध लेती थी, नंदलाल वैष्णव के नेतृत्व काल में सांतवा वेतन समझौता एवं कर्मचारियों को 9, 18 एवं 27 साल की संतोषजनक सेवा पर वेतनमान निर्धारण करने की वर्षो से लंबित मांग का निराकरण भी हुआ है।

सोसायटी सहायकों के हवाले

आयोजित होने वाली मीटिंग को लेकर जोधपुर खंड की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत सहायकों से वार्ता की तो, उन्होने कहा कि 21वीं शताब्दी में डिजीटल युग बहुत हावी हो रहा हैं, इसी के साथ ही ग्राम सेवा सहकारी समितियों के क्रियाकलापों में अनेक बदलाव हुए हैं, इनमें सबसे बड़ा बदलाव सहकारी समितियों का डिजीटल होना हैं, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से पैक्स को डिजीटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है। लेकिन इस काल में भी जोधपुर खंड की कई ग्राम सेवा सहकारी समितियों में रातों-रात राजनैतिक संरक्षण से स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमित होकर अयोग्यताधारी व्यक्ति व्यवस्थापक तो बन गए, परन्तु मैट्रिक तक पास नहीं होने के चलते कंप्यूटर का ज्ञान नहीं ले पाएं, ऐसे में इस डिजीटल दौर में स्क्रीनिंग से चयनित व्यवस्थापक अपनी धौंस से सहायकों से कार्य करवा रहे है और नेतृत्व कर्ता का चोला ओढ़कर दो से तीन समितियों का चार्ज लेकर मूल समिति के साथ-साथ अतिरिक्त चार्ज वाली समितियों को दिन-ब-दिन असंतुलन की ओर धकेल रहें है।

error: Content is protected !!