569 पैक्स की हुई अभी तक ऑन सिस्टम ऑडिट, रजिस्ट्रार ने दिए सर्वोच्च प्राथमिकता के निर्देश

सार 

Rajasthan : विभाग द्वारा पैक्स कम्प्यूटरीकरण प्रगति की समय-समय पर की जा रही समीक्षा, सहकारिता विभाग रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने आज एक पत्र जारी कर पैक्स कंप्यूटराइजेशन में ऑन सिस्टम ऑडिट कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश प्रदान किए

File Photo

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 6 जून | राज्य में प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियां अर्थात पैक्स को कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा हैं, अधिकत्तर पैक्स ई.आर.पी पोर्टल पर गो-लाइव हो चुकी हैं । इन पैक्स की ऑन सिस्टम ऑडिट एवं वार्षिक खाता बन्दी समिति के संबंधित अंकेक्षक से आवश्यक रुप से करवाने के लिए समस्त क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी एवं विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां को पूर्व में निर्देशित किया गया था । साथ ही विभाग द्वारा इस कार्य की समय-समय पर समीक्षा की जा रही हैं । सहकारिता विभाग रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने आज एक पत्र जारी कर पैक्स कंप्यूटराइजेशन में ऑन सिस्टम ऑडिट कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश प्रदान किए हैं । उन्होने समेकित पैक्स कम्प्यूटरीकरण प्रगति रिपोर्ट के आधार विशेष लेखा परीक्षक, अजमेर (4), बांरा (4), भरतपुर (7), जैसलमेर (4), जालौर, (8), झालावाड, (2), कोटा, (10), नागोर (4), सवाईमाधोपुर (5), सिरोही (10) हनुमानगढ, जयपुर, बांसवाडा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, डुंगरपुर में प्रगति को बहुत कम एवं असंतोषजनक बताया है। साथ ही, उनके अनुसार कार्यालय विशेष लेखा परीक्षक, झुन्झनू, (80), जोधपुर (71), पाली (48), सीकर (45) में ऑडिट प्रगति संतोषजनक लेकिन अपेक्षानुरूप नहीं है। इसके अलावा सीसीबी प्रबन्ध निदेशक, अधिशाषी अधिकारी, एस.आई. टीम द्वारा पैक्स से समन्वय स्थापित कर ऑन सिस्टम ऑडिट को अपेक्षित गति प्राप्त करने के लिए प्रति दिवस पर्यवेक्षण व मोनेटरिंग करते हुए गो-लाईव हो चुकी पैक्स का शत-प्रतिशत ऑन सिस्टम ऑडिट आवश्यक रूप से अविलम्ब सम्पादित करवाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं ।

error: Content is protected !!