ओसियां विधानसभा क्षेत्र की सहकारी समितियों में भ्रष्टाचार, गबन और अनियमितता की एक भी शिकायत लंबित नहीं

सार

ओसियां विधायक भेराराम सियोल द्वारा 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में किया गया था तांराकित प्रश्न, सहकारिता विभाग ने दिया लिखित में प्रतिउत्तर

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 22 मई | राज्य के ओसियां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवस्थापकों के खिलाफ भ्रष्टाचार, गबन और अनियमितता की एक भी शिकायत लंबित नहीं हैं, यह ओसिया विधायक भैराराम सियोल के तारांकित प्रश्न के जवाब में सहकारिता विभाग द्वारा लिखित जवाब दिया गया है ।
दरअसल, विधायक ने ओसियां विधानसभा क्षेत्र की सहकारी समितियों में गोदाम, रिक्त पदों के चलते सहकारी समितियों का संचालन नहीं होने सहित व्यवस्थापकों के खिलाफ भ्रष्टाचार, गबन और अनियमितता से संबंधित 16वीं विधानसभा पहले सत्र तांराकित प्रश्न किया था, जिसके प्रतिउत्तर में सहकारिता विभाग द्वारा लिखित जवाब दिया कि ओसियां विधानसभा अंतर्गत 39 ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित हैं, जिसमें से बैठवासिया और नान्दियाखुर्द ग्राम सेवा सहकारी समितियां भवन विहिन हैं, साथ ही, विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया कि गोदाम विहिन समितियों के पास वैद्ध स्वामित्व वाली भूमि उपलब्ध होने तथा सीसीबी की अनुशंषा सहित प्रस्ताव पारित होने पर उपलब्ध बजट के आधार पर गोदाम निर्माण की स्वीकृति पर विचार किया जाएगा ।

error: Content is protected !!