सार
Jaipur : पैक्स कंप्यूटराइजेशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बीमा क्लेम सहित अन्य विभागीय योजनाओं का समयबद्ध क्रियावन्यन करने के लिए सीसीबी एमडी को नोडल अधिकारी नियुक्ति करने के लिए किया निर्देशित

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 23 अक्टूबर | राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pm kisan samman nidhi) से लेकर अन्य विभागीय गतिविधियों का समयबद्ध निस्तारण करवाने के लिए अब जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्ति करने का अधिकार, केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रबंध निदेशक (MD) को प्रदान कर दिया गया हैं । इसको लेकर सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) कार्यालय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खण्डेलवाल ने 17 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया हैं । जिसके मुताबिक सहकारिता मंत्री के निर्देश पर पैक्स कंप्यूटराइजेशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बीमा क्लेम, कोर्ट केस, गोदाम निर्माण, नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन, शिकायत एवं जांच, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सहित अन्य विभागीय योजनाओं का समयबद्ध क्रियावन्यन करने के लिए सीसीबी एमडी को नोडल अधिकारी नियुक्ति करने के लिए निर्देशित किया गया हैं । साथ ही, नोडल अधिकारी नियुक्त कर, सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) को सूचित करने के निर्देश भी प्रदान किए गए हैं । गौरतलब हैं कि जिला स्तर पर सहकारिता विभाग की विभिन्न गतिविधियों का नोडल अधिकारी, विभाग स्तर से केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां को ही बनाया जाता हैं, लेकिन अब इस आदेश के चलते उन्हें योग्य नोडल अधिकारी नियुक्ति करने की पूरी छूट प्रदान की गई हैं ।


