प्रधानमंत्री से कुसुम परियोजना में सीधे संवाद के लिए निमोद पैक्स भी एक प्रतिभागी

सार 

Jaipur : प्रधानमंत्री कुसुम परियोजना के अंतर्गत लाभार्थियों संवाद कार्यक्रम में डीडवाना – कुचामन जिले से निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रतिभागी सुभाष चंद्र आर्य नामांकित

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 23 सितम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा आ रहे हैं। वे यहां 1.21 लाख करोड़ रुपयों की केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे । इस संबंध में अजमेर विद्युत वितरण निगम से प्राप्त जानकारी अनुसार सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री कुसुम परियोजना के अंतर्गत किए गए प्रयासों की जानकारी प्रधानमंत्री लाभार्थियों से सीधे ही संवाद करके लेंगे।

सुभाष चंद्र आर्य

इसी संवाद कार्यक्रम में डीडवाना – कुचामन जिले से निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रतिभागी के तौर पर सुभाष चंद्र आर्य को नामांकित किया गया है। दरअसल निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति में कुसुम परियोजना के अंतर्गत 2.00 मेगा वाट का संयंत्र स्थापित करने के लिए सुभाष चंद्र आर्य ने अथक प्रयास के पश्चात 26 मार्च 2025 से वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन भी शुरू हो गया है। जो, केवल निमोद गांव ही नहीं बल्कि डीडवाना-कुचामन जिले के लिए भी गर्व की बात है कि सहकारी समिति ने सौर ऊर्जा का न केवल महत्व समझा वरन उसे जमीनी स्तर पर क्रियान्वित भी कर दिखाया हैं। इसके फलस्वरुप पैक्स को प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करने का अवसर भी प्राप्त हुआ हैं ।

error: Content is protected !!