श्रीमती मंजू राजपाल ने सहकारिता विभाग शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां का संभाला पदभार

सार

Rajasthan News : IAS श्रीमती मंजू राजपाल ने सहकारिता विभाग शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां का पदभार ग्रहण कर, कहा कि सहकारिता विभाग प्रदेश के गांव-गांव तक नेटवर्क विस्तार वाला महत्वपूर्ण विभाग है। कृषकों एवं ग्रामीणों से इस विभाग का सीधा सम्बन्ध है।

See also  डेयरी फैडरेशन प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने जयपुर डेयरी प्लान्ट का किया निरीक्षण

विस्तार

जयपुर, 10 सितम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती मंजू राजपाल ने मंगलवार को शासन सचिव, सहकारिता विभाग एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां का पदभार ग्रहण किया।
श्रीमती मंजू राजपाल ने किया पदभार ग्रहण

नव पदस्थापित शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार श्रीमती मंजू राजपाल ने कहा कि सहकारिता विभाग प्रदेश के गांव-गांव तक नेटवर्क विस्तार वाला महत्वपूर्ण विभाग है। कृषकों एवं ग्रामीणों से इस विभाग का सीधा सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी तथा योजनाओं से अधिकाधिक कृषकों एवं पात्र लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।
श्रीमती राजपाल वर्ष 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। उन्होंने आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, सदस्य, राजस्व बोर्ड अजमेर, शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, शासन सचिव वित्त (बजट) विभाग, निदेशक, कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार, उप सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं विभिन्न जिलों के कलक्टर सहित अन्य पदों पर रहते हुए अनेक नवाचार करते हुए प्रशासनिक सेवाएं दी हैं।
error: Content is protected !!