एफआईजी की समस्या के समाधान के लिए सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

सार 

Rajasthan : एफआईजी पोर्टल पर लोड अधिक की समस्या का समाधान नहीं होने के कारण किसानों को भीषण गर्मी में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण जमा एवं वसूली का कार्य नहीं होने के कारण समस्या का करना पड़ रहा सामना

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 10 जून | राजस्थान में फिलहाल खरीफ सीजन के दौरान ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के माध्यम से केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) द्वारा ब्याज मुक्त योजना के तहत अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण (St Loan) किसानों को मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा हैं । यह प्रक्रिया निष्पादित करने वाले पोर्टल, एफआईजी की सर्वर समस्या को लेकर आज ग्राम सेवा सहकारी समितियां में कार्यरत कर्मचारियों के राज्य स्तरीय संगठन राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन जयपुर (RMCSEU) के प्रदेश अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत के निर्देशन में महामंत्री दैवेन्द्र कुमार सैदावत द्वारा प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक से मुलाकात कर पोर्टल समस्या को दुरुस्त करने की मांग पत्र के माध्यम से उठाई गई हैं । वही अलवर केंद्रीय सहकारी बैंक (ACCB)  प्रबंध निदेशक एवं जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक (JCCB) प्रबंध निदेशक द्वारा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक को पोर्टल समस्या के निदान के लिए पत्र भेजा गया। जिसके मुताबिक, खरीफ ऋण वितरण के कार्य की अधिकता को देखते हुए एफआईजी पोर्टल पर कई प्रकार की समस्याओं आ रही हैं, जिनमें Service Temporarily Unavailable, Please Wait While transaction is being proceed, Socket Unavailable, Transaction Time Out एवं एफआईजी पोर्टल पर लोड अधिक आदि प्रमुख हैं । जिसका समाधान नहीं होने के कारण किसानों को भीषण गर्मी में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण जमा एवं वसूली का कार्य नहीं होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही कुछ किसानों के ऋण वसूली की निर्धारित अवधि एक वर्ष पूर्ण हो जाने पर वसूली नहीं होने के कारण अवधिपार होने की संभावना सीसीबी द्वारा जताते हुए बजट घोषणा अनुरूप उन्हें ब्याज राहत प्राप्त नहीं होने की आंशका व्यक्त की गई हैं । साथ ही ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को किसानों द्वारा समिति स्तर पर विरोध प्रदर्शन का सामना करने जैसी स्थिती का भी जिक्र पत्र में किया गया हैं ।

error: Content is protected !!