जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक के एमडी एपीओ

File Photo

जयपुर । डिजिटल डेस्क I 19 जुलाई I सहकारिता विभाग ने केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर (CCB Jalore) के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार मीणा को एपीओ (पदस्थापना के आदेश की प्रतीक्षा में) कर दिया है। उनका मुख्यालय जयपुर स्थित सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार कार्यालय में किया गया है। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव नारायणसिंह (Narayan Singh, Joint Secretary, Cooperative Department) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, केन्द्रीय सहकारी बैंक मुख्यालय एवं विभागीय बैठकों में बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण प्रशासनिक कारणों से राज्य हित में प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार मीणा को एपीओ किया गया है। इनके स्थान पर सुनिल विरभान उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालोर को केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार अग्रीम आदेशों तक संपादित करने के आदेश जारी किए गए है।

error: Content is protected !!