व्यवस्थापक पर भ्रष्टाचार का आरोप, रजिस्ट्रार कार्यालय ने सहकारिता मंत्री के निर्देश पर दिए जांच के आदेश

सार

Jaipur News : सवाई माधोपुर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने सहकारिता मंत्री को व्यवस्थापक शेरसिंह द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच के लिए दिया पत्र, अब सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के निर्देश पर होगी जांच

File Photo

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 18 अक्टूबर | प्रदेश की सवाई माधोपुर केंद्रीय सहकारी बैंक अंतर्गत संचालित बामनबड़ौदा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक शेरसिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं, इसकी जांच के लिए रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर के संयुक्त रजिस्ट्रार (बैकिंग प्रथम) प्रेमचन्द जाटव की ओर से सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां गगापुर सिटी को एक जांच आदेश भेजकर जांच रिपोर्ट 7 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है । वही जांच आदेशानुसार सहकारिता मंत्री के मार्फत अध्यक्ष बामनबड़ौदा की शिकायत पर यह जांच की जा रही हैं, जो समिति व्यवस्थापक की विरुद्ध हैं, इसके अलावा रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर द्वारा सहकारिता मंत्री से प्राप्त प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए हुए हैं ।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने की शिकायत

सवाई माधोपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित की ओर से सहकारिता मंत्री को व्यवस्थापक शेरसिंह द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच के लिए पत्र के जरिए अवगत करवाया गया, जिसके पश्चात सहकारिता मंत्री के विशिष्ट सहायक डॉ. सूरजसिंह नेगी की ओर से रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर को पत्र भेजकर सहकारिता मंत्री के निर्देशों के अनुरुप जांच करवाने का कहा गया है।

error: Content is protected !!