सार
Rajasthan : प्रदेश में सहकारी आंदोलन की सबसे सर्वश्रेष्ठ Pcas में शुमार सीकर जिले की पलसाना ग्राम सेवा सहकारी समिति के सेवानिवृत्त व्यवस्थापक महादेवसिंह ऐचरा को “सहकारिता क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों” के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित भुट्टि वीवर्ज को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा प्रदान किया जाएगा ठाकुर वेदराम राष्ट्रीय पुरस्कार

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 19 अप्रैल | प्रदेश के सीकर जिले की पलसाना ग्राम सेवा सहकारी समिति के सेवानिवृत्त व्यवस्थापक महादेवसिंह ऐचरा को “सहकारिता क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों” के लिए भुट्टि वीवर्ज को-ऑपरेटिव सोसाइटी कुल्लू की ओर से ठाकुर वेदराम राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । यह पुरस्कार सहकारिता एवं हथकरघा की मशाल को अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रज्वलित करने वाले स्व. ठाकुर वेदराम के जन्म दिवस 21 अप्रैल के अवसर पर भुट्टी कॉलोनी कुल्लू स्थित भुट्टिको के सभागार में आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा । मिली जानकारी के अनुसार, भुट्टि वीवर्ज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लगभग पिछले इक्यासी वर्षों से शालोद्योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। शालों की गुणवता और श्रेष्ठता के फलस्वरूप इस संस्था ने विश्व भर में अपना नाम रोशन किया है। गौरतलब हैं कि भुट्टि वीवर्ज को-ऑपरेटिव सोसाइटी की स्थापना स्व. ठाकुर वेदराम के अनथक प्रयासों और परिश्रमों का प्रतिफल है, इनके द्वारा 1944 में मात्र 23.00 रू0 की पूंजी से गठित और पंजीकृत तथा 1956 तक मृतप्राय हुई संस्था ने पुर्नजन्म पाया तथा आज अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की हैं। इस संस्था के संस्थापक स्व. ठाकुर वेदराम के जन्म दिवस पर प्रतिवर्ष एक भव्य समारोह का आयोजन कर शालोद्योग, सहकारिता, संस्कृति, साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाता हैं ।