ऋण पर्यवेक्षक : नियमों में वांछित संशोधन किया जाना विचाराधीन

See also  सहकारी बैंकों में होगी 450 से अधिक पदों पर शीघ्र भर्ती, पैक्स व्यवस्थापकों के लिये 20 प्रतिशत पद आरक्षित

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 28 अक्टूबर | प्रदेश की केद्रीय सहकारी बैंक में एक पद ऐसा भी हैं जो पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए सृजित हुआ था हालांकि इस पद यानि ऋण पर्यवेक्षक पद पर पिछले कई सालों से भर्ती नहीं हो पाई एवं पूर्व में इस पदों को शत-प्रतिशत पदोन्नित के जरिए भरे जाने का नियम था, अब सहकारिता विभाग ने इस पद को लेकर क्या मंशा बनाई हैं यह तो विभाग ही जानता हैं ?

vidhan Sabha
File Photo

लेकिन इसको लेकर सोलहवीं विधानसभा के दूसरे सत्र में 24 जुलाई 2024 को विधायक शंकरलाल डेचा ने सहकारिता विभाग से सवाल कर ऋण पर्यवेक्षक के पद भरे जाने पर सरकार का विचार भी जानना चाहा, तो विभाग ने जवाब दिया कि नियमों में वांछित संशोधन किया जाना विचाराधीन हैं ।

error: Content is protected !!