जयपुर । डिजिटल डेस्क | 28 अक्टूबर | प्रदेश की केद्रीय सहकारी बैंक में एक पद ऐसा भी हैं जो पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए सृजित हुआ था हालांकि इस पद यानि ऋण पर्यवेक्षक पद पर पिछले कई सालों से भर्ती नहीं हो पाई एवं पूर्व में इस पदों को शत-प्रतिशत पदोन्नित के जरिए भरे जाने का नियम था, अब सहकारिता विभाग ने इस पद को लेकर क्या मंशा बनाई हैं यह तो विभाग ही जानता हैं ?

लेकिन इसको लेकर सोलहवीं विधानसभा के दूसरे सत्र में 24 जुलाई 2024 को विधायक शंकरलाल डेचा ने सहकारिता विभाग से सवाल कर ऋण पर्यवेक्षक के पद भरे जाने पर सरकार का विचार भी जानना चाहा, तो विभाग ने जवाब दिया कि नियमों में वांछित संशोधन किया जाना विचाराधीन हैं ।