सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत केंद्रीय सहकारी बैंकों को जारी हुआ ऋण वितरण का लक्ष्य

सार 

Rajasthan : प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष के दौरान केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा समेकित आधार पर ढाई लाख पात्र गोपालक परिवारों को सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मिलेगा अधिकतम 1 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 5 अप्रैल | प्रदेश में राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष के दौरान समेकित आधार पर ढाई लाख पात्र गोपालक परिवारों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 1 लाख रुपए तक का अधिकतम “ब्याज मुक्त ऋण” उपलब्ध कराने की बजट घोषणा के तहत राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक (M.D.) संजय पाठक की ओर से प्रदेश के केंद्रीय सहकारी बैंकों (CCB) के प्रबंध निदेशकों को एक आदेश जारी कर लक्ष्यों का आवंटन करते हुए बताया गया हैं कि यह लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपात में ही आवंटित किए गए हैं।

File Photo RSCB (Mkm News Jaipur)

जिसमें जयपुर सीसीबी में 21 हजार 115, बाड़मेर सीसीबी में 20 हजार 705, भीलवाड़ा सीसीबी में 11 हजार 845, अलवर सीसीबी में 10 हजार 895, बूंदी सीसीबी में 11 हजार 845, हनुमानगढ़ सीसीबी में 10 हजार 715, झालवाड़ सीसीबी में 10 हजार 625, नागौर सीसीबी में 10 हजार 610, सीकर सीसीबी में 10 हजार 120 और बीकानेर सीसीबी में 9 हजार 775, जालोर सीसीबी में 9 हजार 530, श्रीगंगानगर सीसीबी में 9 हजार 435, सवाई माधोपुर सीसीबी में 9 हजार 165 तथा झुंझुनूं सीसीबी में 8 हजार 165, जोधपुर सीसीबी में 7 हजार 760, उदयपुर सीसीबी में 7 हजार 640, टोंक सीसीबी में 7 हजार 290, चूरू सीसीबी में 7 हजार 010, इसी प्रकार अजमेर सीसीबी में 6 हजार 850, पाली सीसीबी में 6 हजार 610, कोटा सीसीबी में 6 हजार 160, दौसा सीसीबी में 6 हजार 115, भरतपुर सीसीबी 6 हजार 025 एवं बांसवाड़ा सीसीबी में 4 हजार 775, डूंगरपुर सीसीबी में 4 हजार 120, बारां सीसीबी में 4 हजार 115, जैसलमेर सीसीबी में 3 हजार 295, सिरोही सीसीबी में 2 हजार 170 गोपालकों को ऋण वितरण करने लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

error: Content is protected !!