
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 28 जून | प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) द्वारा 30 जून रविवार को एफआईजी (FIG) के माध्यम से ऋण वितरण एवं वसूली का कार्य करना होगा, साथ ही, केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) की शाखाओं एवं प्रधान कार्यालय में न्यूनतम आवश्ययक स्टाफ की उपस्थिती सुनिश्चित करनी होगी, ताकि पैक्स स्तर पर कोई असुविधा उत्पन्न नहीं हो पाए, इसके अलावा 29 जून तक पैक्स स्तर पर तरल आवश्यक संसाधनों की सुनिश्चितता करनी होगी, इस संबंध में दी राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (Apex Bank) प्रबंध निदेशक (M.D.) धनसिंह देवल ने समस्त सीसीबी प्रबंध निदेशक को पत्र जारी कर बताया कि 27 जून तक 1844 करोड़ रुपए की ऋण वसूली बकाया होने से दैनिक अधार पर लगभग 615 करोड़ की ऋण वसूली कर वितरण का कार्य किया जाना अपेक्षित हैं । वही, राज्य सरकार की ओर से रबी सीजन में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों (Crop Loan) की वसूली देय तिथि 30 जून से पूर्व की जानी हैं ।