सार
Rajasthan : राजस्थान में पैक्स कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय संगठन राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (भामस) और राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन एवं राजस्थान सहकारी विकास मंच की संयुक्त बैठक आयोजित

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 6 अगस्त | राजस्थान में ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs) में कार्यरत व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक एवं सैल्समैनों का प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले तीन संगठनों की संयुक्त बैठक का आयोजन कल 11 बजे जयपुर के स्थित रूबी होटल में किया गया । जिसमें राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (भामस) और राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) एवं राजस्थान सहकारी विकास मंच के प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लेकर पैक्स कर्मचारी की लंबित मांगो पर विस्तार से चर्चा की, जिसके उपरांत प्रदेश स्तर पर 9 सदस्यीय एक समन्वय समिति बनाने का निर्णय तीनों संगठनों की संयुक्त सहमति पर लिया गया । जिसका नाम “राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर” रखा गया और इसमें संयोजक के तौर पर कुलदीप जंगम, हनुमानसिंह राजावत, मदन मैनारिया को चुना गया, इसके अलावा पुंजराजसिंह सोढ़ा, टीकेन्द्र कटारा, बलदेवाराम गेट, देवेन्द्र कुमार सैदावत, नरपतसिंह चारण, सत्यनारायण तिवाड़ी को सदस्य बनाया गया हैं । साथ ही, पैक्स कर्मचारियों का जिला कैडर बनाते हुए नियोक्ता निर्धारण करने, बैंक में ऋण पर्यवेक्षकों की शत-प्रतिशत भर्ती समिति व्यवस्थापकों से करवाने और 10 जुलाई 2017 तक समितियों में नियुक्त कार्मिकों की आयु में शिथिलता देकर नियमितिकरण करने सहित पैक्स कर्मचारियों के सेवानियम कार्मिक विभाग द्वारा बनाने पर चर्चा की गई हैं । इस दौरान विनोद कुमार धाकड़, मालाराम, तैजसिंह, खेतपालसिंह बालोत आदि मौजूद रहें ।