जयपुर । डिजिटल डेस्क | 20 अगस्त | प्रदेश के समस्त केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) को वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के ब्याज अनुदान (IS) और समय पर ऋण चुकारा करने वाले किसानों से संबंधित ब्याज सहायता (PRI) क्लेम प्रस्ताव का डाटा किसान ऋण पोर्टल KCC-ISS (KRP) पर अपलोड करने के निर्देश राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) के प्रबंध निदेशक की ओर से दिए गए है। इस संबंध में जारी पत्र के मुताबिक, भारत सरकार से मिलने वाले 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान (IS) क्लेम की राशि प्राप्त करने के लिए बैंकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 का डाटा 15 सितम्बर तक एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 का डाटा 15 दिसम्बर तक किसान ऋण पोर्टल KCC-ISS (KRP) पर अपलोड करना हैं, वही, भारत सरकार की ओर से 2 वर्ष से अधिक समय से ब्याज अनुदान (IS) का डाटा किसान ऋण पोर्टल KCC-ISS (KRP) पर अपलोड करने के निर्देश निरंतर देने के बावजुद डाटा अपलोड नहीं होने के कारण शीर्ष बैंक ने कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही, निर्धारित अवधि में डाटा अपलोड नहीं होने की स्थिती में भारत सरकार से ब्याज अनुदान (IS) राशि में देरी तथा प्राप्त नहीं होने के संबंध में समस्त जिम्मेदारी सीसीबी की होने का हवाला पत्र में दिया गया है।