पीपल्दा में फसल खराबे से प्रभावित काश्तकारों को शीघ्र ही आदान अनुदान भुगतान किया जाएगा – पंचायतीराज राज्य मंत्री

सार 

Rajasthan : श्री चेतन पटेल कोलाना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पंचायती राज्य मंत्री ने कहा कि जिला कलक्टर कार्यालय कोटा से प्राप्त 7 डी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा में कुल 25 हजार 458 हैक्टेयर में बाढ़ से 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा हुआ है।

विस्तार 

जयपुर, 3 फरवरी। विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा में वर्ष 2024 में बाढ़ से फसलों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा हुआ है। पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को विधानसभा सदन में आश्वासन दिया कि प्रभावित काश्तकारों को एसडीआरएफ नोर्म्स के अनुसार शीघ्र ही आदान अनुदान भुगतान किया जाएगा। श्री देवासी ने बताया कि जिला कलक्टर के माध्यम से आदान अनुदान के भुगतान के लिए प्रभावित काश्तकारों का डाटा डीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड कर, उनको शीघ्र कृषि आदान अनुदान भुगतान करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि आदान अनुदान भुगतान किये जाने के लिए 27 जनवरी 2025 को दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं। पंचायतीराज राज्य मंत्री ने कहा कि कलक्टर द्वारा प्रस्ताव मिलने पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए भी मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले विधायक श्री चेतन पटेल कोलाना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पंचायती राज्य मंत्री ने कहा कि जिला कलक्टर कार्यालय कोटा से प्राप्त 7 डी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा में कुल 25 हजार 458 हैक्टेयर में बाढ़ से 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा हुआ है। कृषि आदान अनुदान सहायता हेतु कुल 24 हजार 801 प्रभावित काश्तकारों हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
error: Content is protected !!