
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 28 फरवरी | सहकारिता विभाग (Cooperative Department) के रजिस्ट्रार कार्यालय के संयुक्त रजिस्ट्रार (बैकिंग प्रथम) की ओर से प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (Apex Bank Md) को एक पत्र भेजकर अपेक्स बैंक, केन्द्रीय सहकारी बैंकों (CCB) सहित ग्राम सेवा सहकारी समितियां (पैक्स, लैम्पस) में व्यक्तिगत अनुबंध या सेवाप्रदात्ता ऐंजेंसी के माध्यम से कार्यरत संविदा कार्मिकों के साथ-साथ प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कार्मिकों की बैंकवार सूचना मांगी गई है। जिसमें केन्द्रीय सहकारी बैंक का नाम, संविदा कार्मिक का नाम, प्रतिनियुक्ति-संविदा का विवरण, सेवाप्रदाता ऐजन्सी पद का नाम, विशेष विवरण की सूचना मांगी है।