इस वित्तीय वर्ष में ब्याज मुक्त योजना के तहत किसानों मिलेगा 25 हजार करोड़ का फसली सहकारी ऋण : राजस्थान राज्य सहकारी बैंक ने आवंटित किए फसली ऋण वितरण के लक्ष्य

सार

Rajasthan : राज्य सरकार द्वारा 35 लाख किसानों को 25 हजार करोड़ का अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराने की हुई थी बजट घोषणा : अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को कराया जाता हैं मुहैया

File Photo RSCB (Mkm News Jaipur)

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 3 अप्रैल | प्रदेश में ब्याज मुक्त योजना के तहत किसानों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 25 हजार करोड़ के फसली सहकारी ऋण मुहैया कराने की बजट घोषणा हुई, जिसके क्रम में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) की ओर से आज बैंकवार रबी एवं खरीफ सीजन के लिए लक्ष्यों का निर्धारण किया गया हैं । इस संबंध में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) के प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने समस्त केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशकों को पत्र भेजकर निर्देशित किया हैं कि यदि बैंक द्वारा फसलवार निर्धारित कुल ऋण वितरण के लक्ष्यों में कमी या अधिकता रहती है तो बैंक अपने स्तर पर कुल ऋण वितरण के लक्ष्य के अंतर्गत ही खरीफ एवं रबी फसल हेतु निर्धारित लक्ष्यों को हस्तांतरित कर सकते हैं, ताकि ’अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति’ के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अनुपात में ऋण वितरण करना सुनिश्चित किया जा सके तथा राज्य सरकार द्वारा श्रेणीवार आवंटित ब्याज अनुदान सहायता के लिए जारी राशि का पूर्ण उपयोग हो सके ।

सीसीबीवार लक्ष्य हुए निर्धारित

राजस्थान राज्य सहकारी बैंक की ओर से इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत, अजमेर सीसीबी को 672 करोड़, अलवर सीसीबी को 1127 करोड़, बांसवाड़ा सीसीबी को 461 करोड़, बारां सीसीबी को 549 करोड़, बाड़मेर सीसीबी को 1240 करोड़, भरतपुर सीसीबी को 532 करोड़, भीलवाड़ा सीसीबी को 1357 करोड़, बीकानेर सीसीबी को 899 करोड़, बूंदी सीसीबी को 701 करोड़, चित्तौड़गढ़ सीसीबी को 1285 करोड़, चूरू सीसीबी को 543 करोड़, दौसा सीसीबी को 566 करोड़, डूंगरपुर सीसीबी को 330 करोड़, हनुमानगढ़ सीसीबी को 1313 करोड़, जयपुर सीसीबी को 1905 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है।

राजस्थान राज्य सहकारी बैंक की ओर से निर्धारित लक्ष्य

इसी प्रकार जैसलमेर सीसीबी को 540 करोड़, जालोर सीसीबी को 805 करोड़, झालवाड़ सीसीबी को 954 करोड़, झुंझुनूं सीसीबी को 838 करोड़, जोधपुर सीसीबी को 870 करोड़, कोटा सीसीबी को 894 करोड़, नागौर सीसीबी को 679 करोड़, पाली सीसीबी को 979 करोड़, सवाई माधोपुर सीसीबी को 660 करोड़, सीकर सीसीबी को 1406 करोड़, सिरोही सीसीबी को 281 करोड़, श्रीगंगानगर सीसीबी को 1156 करोड़, टोंक सीसीबी को 670 करोड़ तथा उदयपुर सीसीबी को 788 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है।

error: Content is protected !!