हाईकोर्ट के निर्णय की अनुपालना में राजस्थान सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने जारी किया निर्वाचन कार्यक्रम

सार 

Rajasthan : राजस्थान उच्च न्यायालय (High Court) के निर्णय की अनुपालना में राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के प्राधिकारी इन्दराज मीणा ने जारी किया आकोला कला ग्राम सेवा सहकारी समिति (GSS) का निर्वाचन कार्यक्रम

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 19 सितम्बर | प्रदेश के चित्तौड़गढ़ जिले की आकोला ग्राम सेवा सहकारी समिति (GSS) में संचालक मण्डल सदस्यों के चुनाव 9 अक्टूबर तक होंगे । इसके लिए राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के प्राधिकारी इन्दराज मीणा ने उप रजिस्ट्रार (DR) सहकारी समितियां चित्तौड़गढ़ एवं राजस्थान उच्च न्यायालय (High Court) के निर्णय के अनुपालना में एवं राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम 2001 की धारा 33, 35, 37 एवं राजस्थान सहकारी सोसाइटी नियम 2003 के नियम 45 व 46 के तहत आकोला ग्राम सेवा सहकारी समिति में निरीक्षक देवेन्द्र मीना को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया हैं । जिसके मुताबिक इस कार्य में नियोजित कर्मचारी एवं अधिकारी द्वारा निर्वाचन आदेशों की पालना नहीं करने, लापरवाही एवं अवहेलना करने पर न्यायालय की अवमानना के प्रयास की संज्ञा मानकर निलम्बित किया जाएगा । वही राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन नोटिस एवं वार्डवार प्रस्तावित मतदाता सूचियों का प्रकाशन 23 सितंबर को होगा, तत्पश्चात 29 सितबंर को अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन करने के उपरांत 1 अक्टूबर को नामनिर्देशन पत्रों का प्रकाशन किया जाएगा । इसी प्रकार 3 अक्टूबर को उम्मीदवारों से नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कर चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की वार्डवार सूचियों का प्रकाशन कर चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा तथा मतदान की आवश्यकता होने पर 8 अक्टूबर को मतदान करवाकर परिणाम की घोशणा की जाएगी । इसके अलावा पदाधिकारियों का निर्वाचन 9 अक्टूबर को होगा ।

error: Content is protected !!