सहकारी समितियों के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : 11 फरवरी को बजट में मिल सकती है ’वेतनमान’ की सौगात

सार 

Rajasthan : राजस्थान में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के कर्मचारियों की नजरें अब 11 फरवरी के बजट पर टिकी हैं, सहकारिता मंत्री के आश्वासन के बाद राजस्थान में PACS के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन काफी आशान्वित हैं और इसे पैक्स व्यवस्थापकों के लिए एक ऐतिहासिक बजट के रूप में देख रहे हैं

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक को पुष्पगुच्छ भेंट करते RMCSEU हनुमानसिंह राजावत

विस्तार 

जयपुर, 21 जनवरी । डिजिटल डेस्क | राजस्थान में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) कर्मचारियों के लंबे समय से चल रहे संघर्ष और एकजुटता का सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिल सकता है। आज जयपुर में राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) के प्रदेशाध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने एक प्रतिनिधिमंडल (Delegation) के साथ सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक से मुलाकात कर, कॉमन कैडर और कर्मचारियों के स्थाई वेतनमान से संबंधित मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 27 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र और 11 फरवरी को पेश होने वाले राज्य बजट में कर्मचारियों के वेतनमान की समस्या के स्थाई समाधान हेतु प्रावधान करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी आवश्यक कार्यवाही के लिए कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान हनुमान सिंह राजावत, मदन मेनारिया, देवेन्द्र कुमार सेदावत, खेतपाल सिंह बालोत और नरपत खां शेख (जालोर) आदि उपस्थित रहे।

विभागीय स्तर पर कार्यवाही तेज

सहकारिता मंत्री से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल (Delegation) ने सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खंडेलवाल से भी मुलाकात की। तो अतिरिक्त रजिस्ट्रार ने विभाग द्वारा कॉमन कैडर और वेतनमान को लेकर की जा रही प्रगति से अवगत कराया, जिससे कर्मचारियों में उम्मीद की नई किरण जगी है।

एकजुटता की जीत : हनुमान सिंह राजावत

राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान सिंह राजावत ने कहा, यह प्रदेश के ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों के सफल कार्य बहिष्कार और अभूतपूर्व एकजुटता का ही परिणाम है कि सरकार और विभाग आज पैक्स कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

error: Content is protected !!