ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन अपेक्स बैंक यूनिट की आमसभा संपन्न

विभिन्न मांगों पर हुई चर्चा

15 दिवस समर्पित अवकाश का लंबित भुगतान जारी करने
गत 40 वर्ष पुरानी अव्यवहारिक आउटडेटेड पदोन्नति नीति में सामयिक सुधार कर कर्मचारी वर्ग के लिए अधिकाधिक पदोन्नति अवसर उपलब्ध करवाने
प्रबंधक में सीधी भर्ती के कोटे को कम कर कर्मचारी का पदोन्नति कोटा बढ़ाने
यूनियन से वार्ता कर बैंक में पारदर्शी व तार्किक स्थानांतरण नीति लागू करने पर चर्चा की गई,

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 2 सितम्बर | राजधानी स्थित तारक भवन में रविवार को ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन अपेक्स बैंक यूनिट की आमसभा राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के महासचिव एवं बैंक कर्मचारी नेता महेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई, इस दौरान आमसभा एजेण्डानुसार कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें 16वें वेतन समझौते में नियमानुसार देय मकान किराया भत्ता, समर्पित अवकाश का डिफरेंस, विस्तारित नवीन वेतन श्रृंखला का भुगतान समझौता अवधि से करने, जेएआईआईबी-सीएआईआईबी वेतन वृद्धि जारी करने सहित प्रमोशन पॉलिसी में सुधार करने और यूनीफॉर्म सुविधा बहाल करने पर चर्चा हुई, जिसके पश्चात बैंक प्रबंधन से यूनियन द्वारा वार्ता कर मांगो के समाधान की अपेक्षा की गई, वही, मांगों का समाधान नहीं होने की स्थिती में आवश्यक बैठक आयोजित कर संगठनात्मक कार्यवाही का निर्णय भी लिया गया ।

कार्यकारिणी का हुआ गठन, गुर्जर अध्यक्ष और आमेरा बने सचिव

आमसभा के दौरान बैंक कर्मचारी नेता महेश मिश्रा के निर्देशन एवं मार्ग दर्शन में पदाधिकारियों की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें राकेश कुमार गर्जर को अध्यक्ष एवं सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने सचिव चुना गया, वही, उपाध्यक्ष पद पर रामसिंह मीणा, उमेरसिंह जाट, राजेंद्र कुमार गुर्जर, श्रीमति बिदामी मीणा, दीपक कुमार जादोन, कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक रायजादा, सहायक कोषाध्यक्ष एवं ऑडिटर पद पर तेजसिंह मीणा, कार्यालय सचिव पद पर प्रमोदसिंह सिसोदिया, संयुक्त सचिव पद पर पंकज शर्मा, गुलाब बारी, श्रीमति शशि कांत वर्मा, धारासिंह जाट, विनोद कुमार मीणा, के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य एवं शाखा प्रतिनिधी के तौर पर अनिल कुमार विजय, लवलेश मीणा, चन्द्रकांत सैन, राजकुमार महावर, सुभाष जाट, मनमोहन शर्मा, महावीर सारण एवं महिला विंग प्रतिनिधि के तौर पर श्रीमती नन्द कँवर, श्रीमती सुषमा अग्रवाल, सुश्री सृष्टि कपूर को निर्वाचित किया गया ।

इसके साथ ही, बैंक कर्मचारी नेता महेश मिश्रा के निर्देशन में ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन अपेक्स बैंक यूनिट की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । वही, समस्त सहकारी बैंक कर्मियों ने एक स्वर में सहकारी बैंक एवं सहकारी बैंक कर्मियों के हित में एकमात्र ट्रेड यूनियन ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक एम्पलाईज यूनियन को सुरक्षित बीमा पॉलिसी बताते हुए ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसियशन के साथ एकता से जुड़ने का आह्वान किया । इस दौरान बैंक ऑफ़ इंडिया यूनियन के महासचिव आर जी शर्मा, केनरा बैंक यूनियन के महासचिव रविदीप चतुर्वेदी , इंडियन बैंक के महासचिव महेश शर्मा, पंजाब एण्ड सिंध बैंक के महासचिव एम एस भटेजा, एआईबीओए राज्य कमेटी के महासचिव नरेश कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!