रक्षाबन्धन पर राज्य सरकार की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सौगात

जयपुर, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रक्षाबन्धन के पर्व पर महिलाओं एवं बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों तथा जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की सभी बसों में निःशुल्क यात्रा करने की सौगात दी है।
श्री गहलोत के इस निर्णय की अनुपालना में परिवहन विभाग ने आरएसआरटीसी और जेसीटीएसएल को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, रक्षाबन्धन के दिन 22 अगस्त (रविवार) को राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (एसी, वोल्वो एवं ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को छोड़कर) में राजस्थान की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाएं एवं बालिकाएं इस निःशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकेंगी। इस दिन जयपुर में महिला यात्री जेसीटीएसएल द्वारा संचालित सभी बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
error: Content is protected !!