फलोदी जिले में चार नवीन सहकारी समितियों का होगा गठन

File Photo

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 28 अगस्त | प्रदेश के फलोदी जिले में चार नवीन बहुउद्देशीय सहकारी समितियों (Pacs) का गठन किया जाएगा, इसके लिए सहकारिता विभाग के पंजीयक कार्यालय (Registrar Office of Cooperative Department) की ओर से मंगलवार को प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई, जिसके मुताबिक, फलोदी जिले की राणेरी समिति में से सोनलपुरा, सांवरीज में से मयाकोरियां, बावड़ी कलां में से उदाणियों की ढाणी, छीला में से डेरियों की ढाणी में बहुउद्देशीय सहकारी समिति का गठन किया जाएगा । इस संबंध में रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से सहकारी समिति गठन के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा 5 वर्ष हेतु भवन उपलब्ध कराने के साथ ही, राजस्थान राजस्व विभाग के नियम 5(1) के अनुसरण में गोदाम निर्माण हेतु 1500 वर्ग मीटर का निःशुल्क भूखंड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, वही, नवगठित बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के सृजन एवं संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की आर्थिक सहायता स्वीकृत नहीं की जाएगी ।

error: Content is protected !!