राज्य सहकारिता सेवा के पांच अधिकारियों को मिली पोस्टिंग

सार 

Rajasthan : राज्य सहकारिता सेवा के APO चल रहें पांच अधिकारियों को मिली पोस्टिंग, इनमें दो संयुक्त रजिस्ट्रार एवं तीन सहायक रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी शामिल

(File Photo Mkm News Jaipur)

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 25 दिसम्बर | प्रदेश में एपीओ चल रहें राज्य सहकारिता सेवा के पांच अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है । इसके लिए सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव (joint secretary)  प्रहलाद सहाय नागा की ओर से आदेश जारी किया गया । जिसके अनुसार, संयुक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी रायसिंह मोजावत को A.R.O जोधपुर एवं संयुक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी शुद्धोधन उज्ज्वल को अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रोसेसिंग) प्रधान कार्यालय जयपुर लगाया गया है । साथ ही, सहायक रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी रूप सिंह चारण को सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बालोतरा, श्रीमती सुलोचना मेहरा सहायक रजिस्ट्रार (मोनीटरिंग) टी0ए0 सैल प्रधान कार्यालय जयपुर एवं पीथदान चारण को सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां डीडवाना-कुचामन लगाया गया है ।

हालांकि यह तबादला सूची जारी होने के बाद प्रदेश की अनेक केंद्रीय सहकारी बैंकों (CCB) को योग्य एवं कुशल प्रबंध निदेशक का बेसब्री से इंतजार है । इसके अलावा जोधपुर संभाग में भी अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां का पद अतिरिक्त कार्यभार के सहारे पिछले दो माह से चल रहा है । विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार सहकारिता विभाग की तबादला सूचियां तैयार होने से पूर्व ही विधायकों की अनुशंसा सहकारिता मंत्री तक पहुंचाई जा रही है । अब देखना यह होगा कि क्या नाबार्ड एवं आरबीआई के ‘फिट एंड प्रॉपर क्राइटेरिया’ के तहत केंद्रीय सहकारी बैंकों में प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति हो पाती है? या फिर विधायकों की अनुशंसा को तवज्जो देकर फिर पुराने ढर्रे से केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक पद की कमान अयोग्य अधिकारियों को थमा दी जाएगी?

error: Content is protected !!