दीपावली से पूर्व सहकारी बैंक एवं पैक्स कर्मचारियों को मिले बोनस के बराबर एक्सग्रेसिया राशि – आमेरा

सार 

सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) की बोनस भुगतान की अधिकतम सीलिंग के बावजूद गत वर्षों में कई शीर्ष सहकारी संस्थाओं द्वारा प्रशासक स्तर से ही निर्णय कर अपने कार्मिकों को गत दीपावली पर बोनस एवं एक्सग्रेसिया (उपहार) के रुप में 16800 का किया भुगतान 

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 2 अक्टूबर | प्रदेश के पैक्स, सीसीबी, शीर्ष बैंक, पीएलडीबी एवं एसएलडीबी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को वर्ष 2024-25 के लिए बोनस एक्ट की पालना में 20 प्रतिशत बोनस एवं एक्सग्रेशिया दीपावली से पूर्व दिये जाने के लिए सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा की ओर से सहकारिता विभाग पंजीयक (Regitrar) को पत्र लिखा गया हैं । जिसके मुताबिक सहकारी बैंक कार्मिकों को 20 प्रतिशत बोनस एवं एक्सग्रेसिया (उपहार) की राशि भुगतान के लिए 12500 रुपये की भुगतान की अधिकतम सीलिंग को हटवाकर 20 प्रतिशत बोनस के बराबर 16800 का भुगतान किया जाना अपेक्षित है। उन्होने बताया कि सहकारिता विभाग पंजीयक की बोनस भुगतान की अधिकतम सीलिंग के बावजूद गत वर्षों में कई शीर्ष सहकारी संस्थाओं द्वारा प्रशासक स्तर से ही निर्णय कर अपने कार्मिकों को गत दीपावली पर बोनस एवं एक्सग्रेसिया (उपहार) के रुप में 16800 का भुगतान किया गया है । जिसके चलते सहकार नेता ने 20 प्रतिशत बोनस के बराबर एक्सग्रेसिया (उपहार) के रुप में 16800 रुपये का भुगतान दीपावली पर्व से पूर्व करने के आदेश जारी करने की अपेक्षा की हैं ।

error: Content is protected !!