शेष सहकारी समितियों के निर्वाचन के बाद होंगे सहकारी बैंकों के चुनाव

सार

Rajasthan News : सहकारी बैंक की सदस्य समितियों यथा ग्राम सेवा सहकारी समितियां एवं अन्य सदस्य सहकारी समितियां चुनाव के पश्चात सहकारी बैंक के निर्वाचन को किया जाएगा संपन्न

vidhan Sabha
File Photo

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 18 सितम्बर | प्रदेश में केंद्रीय सहकारी बैकों (CCB) की चुनाव प्रक्रिया को लेकर विधायक ऋतु बनावत ने सोलहवीं विधानसभा में तारांकित प्रश्न किया, विधायक ने प्रदेश की केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के कार्याकाल पूर्ण होने के उपरांत चुनाव नहीं होने और सरकार स्तर से बैंकों के चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने के संबंध में भी सवाल किया, जिसका सहकारिता विभाग (Cooperative Department) ने हाल ही में जवाब दिया हैं कि प्रदेश में 29 केंद्रीय सहकारी बैंक के संचालक मण्डल का कार्यकाल पूर्ण हो गया हैं, वही, अभी तक केंद्रीय सहकारी बैंकों की चुनाव नहीं कराए गए हैं, विभाग के अनुसार, केंद्रीय सहकारी बैंकों के निर्वाचन पूर्ण करवाने से पूर्व सदस्य सहकारी समितियों यथा, ग्राम सेवा सहकारी समितियां एवं अन्य सहकारी समितियों के चुनाव पूर्ण करवाने आवश्यक हैं, जबकि कुछ ग्राम सेवा सहकारी समितियों और क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव शेष रहने के कारण केंद्रीय सहकारी बैंकों के निर्वाचन नहीं करवाए जा सकते हैं, सहकारिता विभाग ने तारांकित प्रश्न के प्रतिउत्तर में कहा कि सहकारी संस्थाओं का निर्वाचन एक सतत प्रक्रिया हैं और सरकार सहकारी बैंकों की चुनाव प्रक्रिया करवाना चाहती हैं ।

error: Content is protected !!