सार
Rajasthan News : प्रदेश में 230 केवीएसएस संचालित, 217 केवीएसएस का निर्वाचन कार्यक्रम हुआ जारी, जिनमें से 157 का ही चुनाव हुआ संपन्न
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 3 अक्टूबर | प्रदेश में मई 2024 तक 157 क्रय विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव संपन्न हुए हैं, दरअसल, यह जानकारी सहकारिता विभाग की ओर से विधायक रुपिन्द्रसिंह कुन्नर के सोलहवी विधानसभा में आतांकित प्रश्न के जवाब में दी गई हैं, जिसके मुताबिक, प्रदेश में निर्वाचन योग्य 230 क्रय-विक्रय सहकारी समितियां हैं, जिनमें से 217 समितियों का निर्वाचन कार्यक्रम जारी हुआ, वही, प्रदेश की 157 केवीएसएस में चुनाव संपन्न करवाए गए, जबकि 50 केवीएसएस में कोरम अभाव, 6 केवीएसएस में न्यायालय की ओर से निर्वाचन परिणाम जारी पर रोक हैं, इसके अलावा 4 केवीएसएस के निर्वाचन कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण स्थगित तथा 13 केवीएसएस के निर्वाचन आदेश विभिन्न कारणों से जारी नहीं किए गए है।
गौरतलब हैं कि प्रदेश में केंद्रीय सहकारी बैंक के चुनाव के लिए क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव पूर्ण होने आवश्यक हैं, क्योकि इन समितियों के सदस्य ही सीसीबी के चुनाव में भाग लेते हैं और सीसीबी चेयरमैन और डायरेक्टर बोर्ड का चयन करते है ।
अध्यक्ष के हस्ताक्षर पर रोक
विधायक ने केवीएसएस में भुगतान में चेकों पर समिति अध्यक्ष के हस्ताक्षर पर रोक से संबंधित भी सवाल किया था, जिसका विभाग ने प्रतिउत्तर दिया कि केवीएसएस में संचालक मण्डल सदस्यों का प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित रहना न तो व्यावहारिक हैं और नहीं नियमानुसार अपेक्षित हैं, जिसके कारण चेकों पर हस्ताक्षर के लिए केवीएसएस मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संस्था के एक अन्य कर्मचारी, जो कि प्राथमिकतया लेखा अथवा संस्थापन से संबंधित हो, के संयुक्त हस्ताक्षर अंकित किए जाते हैं, इससे संबंधी परिपत्र 30 अक्टूबर 2009 में जारी किया हुआ हैं तथा जब तक कि संस्था के उपनियमों में इस संबंध में कोई अन्य विशिष्ट व्यवस्था उपबन्धित न हो, यदि संस्था के उपनियमों में इस संबंध में कोई अन्य विशिष्ट व्यवस्था उपबन्धित हो तो ऐसी स्थिति में व्यवस्था उपनियमानुसार ही रहेगी।