सार
Jaipur : सहकारिता विभाग ने आठ प्राथमिक भूमि विकास बैंक में सचिव का दिया अतिरिक्त कार्यभार, चार राजस्थान सहकारिता सेवा के अधिकारियों को रखा पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा अवधि में, अब केंद्रीय सहकारी बैंकों में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट जारी
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 24 मई | प्रदेश में राजस्थान सहकारिता सेवा (Rcs) के आठ अधिकारियों को प्राथमिक भूमि विकास बैंक (PLDB) में सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार मिला हैं, हालांकि इनमें से चार पीएलडीबी में पदस्थ सचिव को आदेशों की प्रतिक्षा अवधि में रख दिया गया हैं । जबकि विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार सहकारिता विभाग में बड़ा फेरबदल होने की सुगबुगाहट जारी हैं, माना जा रहा हैं कि इस बार सहकारिता विभाग द्वारा केंद्रीय सहकारी बैंकों (CCB) पर विशेष फोकस किया जा रहा हैं और आरबीआई एवं नाबार्ड के “फिट एंड प्रॉपर क्राइटेरिया” के तहत प्रबंध निदेशक लगाने के साथ कई सालों से एक ही जगह जमे अधिकारियों का स्थानांतरण अन्यत्र होने जैसी कार्यवाही भी इस बार तबादलों में नजर आ सकती हैं । दूसरी ओर तबादलों की खबर बाहर निकलते ही स्थानीय नेताओं की अनुशंसा सहकारिता विभाग के सचिवालय तक पहुंचनी शुरू हो गई हैं ।
अब देखना यह होगा कि क्या सहकारिता विभाग में इस बार केंद्रीय सहकारी बैंकों में प्रबंध निदेशक लगाने के लिए आरबीआई एवं नाबार्ड की ओर से जारी नियम की पालना हो पाती हैं या फिर स्थानीय नेताओं की अनुशंसा पिछली बार की तरह इस बार भी “फिट एंड प्रॉपर क्राइटेरिया” नियमों पर पड़ेगी भारी ? हालांकि गुप्त सूत्रों के अनुसार विभाग में केंद्रीय सहकारी बैंकों में फेरबदल का सबसे बड़ा कारण राज्य सरकार की “ब्याज मुक्त योजना” एवं केंद्र सरकार की पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना की क्रियान्विति में मंद गति से कार्य संपन्न होना बताया जा रहा हैं ।
आठ अधिकारी को मिला अतिरिक्त कार्यभार
सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अजमेर पीएलडीबी में सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार अजमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के महाप्रबंधक पवित्र पी. शिवदानी को दिया गया हैं, इसी प्रकार झुंझुनूं पीएलडीबी का अतिरिक्त कार्यभार विभा खेतान को एवं झालावाड़ पीएलडीबी का अतिरिक्त कार्यभार अवतारसिंह मीणा को, बांसवाड़ा पीएलडीबी का अतिरिक्त कार्यभार सुमन बैरवा को दिया गया हैं । इनके अलावा डूंगरपुर पीएलडीबी का अतिरिक्त कार्यभार ओंकारमल बुनकर को, सवाईमाधोपुर पीएलडीबी का अतिरिक्त कार्यभार रोहित जैन को, चूरू पीएलडीबी का अतिरिक्त कार्यभार निशाकुमारी को तथा श्रीगंगानगर पीएलडीबी का अतिरिक्त कार्यभार सूर्यकांत को सौंपा गया हैं ।
चार अधिकारी पदस्थापन आदेशों की प्रतिक्षा में
सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव की ओर से जारी आदेशानुसार, राजस्थान सहकारिता सेवा की सहायक रजिस्ट्रार स्तर की अधिकारी आशा तंवर, संयुक्त रजिस्ट्रार के अधिकारी संजीव कुमार, उप रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी रामप्रदास मीना तथा सहायक रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी विष्णप्रसाद मीणा को पदस्थापन आदेशों की प्रतिक्षा अवधि में कर दिया गया हैं ।