सार
Jaipur : सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) ने राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2001 की धारा 30(1)(ख) के तहत बांसवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में जिला कलेक्टर को प्रशासक लगाने की अनुंशसा की

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 16 दिसम्बर | प्रदेश के बांसवाड़ा जिला स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बांसवाड़ा के संचालक मंडल को भंग कर प्रशासक नियुक्त किया गया है। इसके लिए सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) श्रीमती मंजू राजपाल ने प्रशासक नियुक्ति की अनुशंसा का आदेश मंगलवार को जारी किया है । जिसके अनुसार, बांसवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बांसवाड़ा संघ के चुनाव 9 अप्रैल 2021 को संपन्न हुए । जिसमें 9 सदस्य निर्वाचित हुए । जबकि इनमें से एक संचालक सदस्य द्वारा त्यागपत्र दिया गया तथा संचालक मंडल में प्रतिनिधित्व करने वाली 7 दुग्ध समितियों में प्रशासक नियुक्त होने के चलते अब बांसवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में 5 सदस्य ही रह गए है । जिसके कारण संचालक बोर्ड का कोरम पूर्ण नहीं हो पा रहा है । अब सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) ने बासंवाड़ा जिला कलेक्टर को संघ की समिति का निर्वाचन होने तक के लिए प्रशासक नियुक्त किया हैं । साथ ही, प्रशासक का पदभार तत्काल प्रभाव से ग्रहण कर शीघ्रताशीघ्र संघ की समिति का निर्वाचन करवाने के लिए निर्देशित भी किया है ।


