जायल तहसील के किसानों को आदान-अनुदान राशि का वितरण प्रक्रियाधीन – आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि जायल में वर्ष 2021 व वर्ष 2022 में शेष रहे कृषकों को  94.18 करोड़ रूपये की कृषि आदान-अनुदान से राशि का शी्घ्र वितरण करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

जयपुर, 20 जुलाई। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविन्दराम मेघवाल ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि नागौर जिले की जायल तहसील में वर्ष 2021 में बाढ़ से प्रभावित 140  ग्रामों में 55.80 करोड़ एवं वर्ष 2022 में बाढ़ से प्रभावित 95 ग्रामों में 38.08 करोड़ रूपये का कृषि आदान-अनुदान वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि शेष रहे कृषकों को आदान-अनुदान की राशि वितरित करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि जायल में वर्ष 2021 व वर्ष 2022 में शेष रहे कृषकों को  94.18 करोड़ रूपये की कृषि आदान-अनुदान से राशि का शी्घ्र वितरण करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इससे पहले आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने विधायक श्रीमती मंजू देवी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि जिला नागौर की जायलतहसील में वर्ष 2021 में 140 ग्रामों एवं 2022 में 95 ग्रामों में बाढ़ से काश्‍तकारों की फसलो में क्रमश: 60 एवं 50 प्रतिशत फसल खराबा हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में फसल खराबा नही हुआ है तथा वर्ष 2020 से 2022 तक सूखे से फसल खराबा नही हुआ है।  उन्होंने गांववार उपलब्‍ध कराई गई सहायता राशि एवं शेष का विवरण सदन के पटल पर रखा।

error: Content is protected !!