सार
Jaipur : प्रांतीय अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर संभाग अंतर्गत आने वाले जिलों में पैक्स-लैम्पस कर्मियों के जिला संगठन के जिला अध्यक्षों से समन्वय बनाकर यूनियन को मजबूती प्रदान करने के क्रम में ठोस कदम उठाने का कहा
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 22 दिसंबर । प्रदेश में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मियों का प्रतिनिधत्व करने वाले संगठन राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) ने विभिन्न संभागों में पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की हैं, यह घोषणा यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने प्रदेश कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से की है।
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के सलाहाकार एवं भरतपुर संभाग में उपाध्यक्ष पद का दायित्व ओम प्रकार शर्मा को दिया गया है। वही यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी में उप सचिव का दायित्व निर्वहन करने वाले गिरधारी लाल शर्मा को बीकानेर संभाग में उपाध्यक्ष पद का दायित्व मिला हैं, तो इसी संभाग में संगठन मंत्री पद पर मानसिंह शेखावत, इसके अलावा उदयपुर संभाग में उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्रसिंह शक्तावत व संगठन मंत्री दिलीप कुमार जैन एवं सीकर संभाग में संगठन मंत्री सत्यप्रकाश काकोड़ा, तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर वालसिंह सिसोदिया को मनोनित किया गया हैं, साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर यूनियन के लिए किए जाने वाले कार्यों से प्रांतीय अध्यक्ष को समय-समय पर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा समस्त पदाधिकारियों को संभाग अंतर्गत आने वाले जिलों में पैक्स-लैम्पस कर्मियों के जिला संगठन के जिला अध्यक्षों से समन्वय बनाकर यूनियन को मजबूती प्रदान करने के क्रम में ठोस कदम उठाने का कहा है।