सार
Jaipur : बैठक में जयपुर सीसीबी प्रबंधन से जिले के सभी पैक्स कर्मियों के PF खाते खुलवाने व अंशदान व्यवस्था लागू करवाने के लिए वार्ता करने का निर्णय पारित, सहकार नेता आमेरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय बैठक
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 9 फरवरी | सहकारिता में यह कैसी विडंबना है कि आज आजादी के अमृत काल में 75 वर्ष बाद भी प्रदेश की राजधानी में कार्यरत स्थाई पैक्स कर्मियों का (PF) भविष्य निधि खाता नहीं खुला हुआ है, जिससे सेवानिवृत्ती पर भविष्य निधि (PF) अंशदान का लाभ पैक्स कर्मियों को नहीं मिल रहा हैं, यहां तक कि पैक्स कर्मियों के मासिक वेतन का भी भुगतान नहीं हो पा रहा हैं । ऐसा सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने आज जयपुर स्थित तारक भवन में सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन राजस्थान के जयपुर पैक्स कर्मियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा है।
दरअसल, आज सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा की अध्यक्षता में यूनियन की जयपुर सीसीबी अंतर्गत संचालित पैक्स में कार्यरत कर्मियों की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें यूनियन सचिव सोहन लाल शर्मा ने जिले में अधिकांश पैक्स कर्मियों के भविष्य निधि (PF) खाते नहीं खुलने और वेतन से PF कटौती जमा नहीं होने का जिक्र बैठक में करते हुए सेवानिवृत्ती पर PF व ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं होने की जानकारी सामने लाई है।
जिस पर सहकार नेता आमेरा ने प्रदेश सरकार, सहकारी विभाग एवं बैक प्रबंधन से समस्त जिलों में पैक्स कर्मियों के PF खाते खुलवाने एवं नियमानुसार नियोक्ता व कार्मिक वेतन से PF अंशदान जमा करवाने की कानूनी व्यवस्था लागू करने की मांग उठाते हुए कहा कि इससे अनावश्यक कानून अवहेलना पर आर्थिक दण्ड व सजा प्रावधान से कानूनी परेशानी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ।
साथ ही उन्होने उपस्थित पैक्स कर्मियों को पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना को सफल बनाकर सहकारी नवाचार लागू कर पैक्स को आर्थिक समृद्ध बनाने के लिए प्रेरित किया हैं। इस दौरान यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक को शंकर सिंह नरुका, ओम सिंह राठौड़, भाग चंद शर्मा, बाबू लाल देगडा, नगेश कुमार, सीताराम चौधरी, सुरेश प्रजापत, रामस्वरूप वर्मा, मुन्ना लाल जाट, श्योजी राम जाट, राधेश्याम गुर्जर, राजकुमार मीना, किशनलाल चौधरी, मुकेश गोदारा, दीपशंकर शर्मा, मनीष सैन व हज़ारी लाल जाट ने भी अपने विचार बैठक में प्रस्तुत कर विभिन्न माँगो से यूनियन को अवगत करवाया हैं। अंत में सोहन लाल शर्मा ने उपस्थित पैक्स कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया।
संविदा कर्मी तक होता हैं PF खाता
जयपुर स्थित तारक भवन में सहकार नेता आमेरा ने कहा कि देश के विधान एवं श्रम प्रावधान के अनुसार हर दैनिक वेतन भोगी संविदा, ठेका, बाहरी एजेंसी से लगे मजदूर का भी नियमित भविष्य निधि (PF) व ईएसआई कटौती होकर मासिक वेतन का भुगतान किया जाता है। उन्होने कहा कि देश में सहकारिता मंत्रालय के संकल्प सहकारिता से समृद्धि का भागीरथी अभियान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह चलाए हुए है, वही देश का पैक्स कर्मी रोज़गार की सुरक्षा, वेतन भुगतान व सामाजिक सुरक्षा के साथ सेवानिवृत्ती परिलाभ के लिए तरस रहा है ।
सेवानिवृत्त, दागी एवं 65 वर्ष से अधिक व्यवस्थापक को हटाने हुई पर चर्चा
जिला स्तरीय बैठक में केडर गठन, बैकिंग सहायक भर्ती शीघ्र करने एवं स्क्रीनिंग प्रक्रिया से प्रतिबंध हटाने के साथ, सहायक को कार्यकारी व्यवस्थाक के रिक्त पद का कार्यभार देने, सेवानिवृत्त व दागी, जाँच लंबित, 65 वर्ष से अधिक आयु वाले कार्यरत व्यवस्थापक को समिति से हटाने के अलावा दो अधिक अतिरिक्त कार्यभार वाले व्यवस्थापक को कार्यमुक्त करने, मिनी बैंक के रूप में नक़द लेनदेन पर टीडीएस कटोती की सीमा बढ़ाने, सरकार से ऋण माफ़ी पर बकाया ब्याज भुगतान, नई गठित समिति को कार्यालय के लिए मुफ़्त ज़मीन देने, समिति जमाओ पर ब्याज दर बढ़ाने, ऋण कमिशन बढ़ोतरी करने सहित पीडीएस का काम देने, समुचित ऋण राशि दिलवाने, KMY, KSY समिति स्तर से संचालित करने आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के उपरांत, इन मांगों पर बैंक प्रबंधन, सहकारी विभाग एवं सरकार स्तर पर उठाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया ।